कोरियाः जनकपुर में नियमितीकरण की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. मांगों में कलेक्टर दर पर मानदेय देने, पर्यवेक्षक भर्ती तत्काल निकालने, पदोन्नति करने, आयु सीमा में छूट देने, सेवा समाप्ति के बाद कार्यकर्ता को 5 लाख और सहायिका को 3 लाख देने पर आवाज खड़ी की.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग को जनपद पंचायत उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा ने जायज बताया. उन्होंने अपना समर्थन (Support) दिया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप (allegation of breach of trust) लगाया. इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ (Anganwadi Workers Association) की जिला अध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जुझारू संघ का आरोप है कि सरकार ने सत्ता में आने से पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का नियमितीकरण (regularization) करने की बात कही थी. लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार सारे वादे भूल गई.
कवर्धा में नक्सली कर सकते हैं बड़ा हमला, अलर्ट पर पुलिस प्रशासन !
पहले भी किया जा चुका है प्रदर्शन
उन वादों को याद दिलाने की दिशा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. नियमितीकरण की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने शहर में रैली निकाल कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. वहीं, सरकार की ओर से मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन और अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी भी दी. सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जय स्तंभ चौक से लेकर तहसील कार्यालय तक रैली निकालकर अनुविभागीय अधिकारी भरतपुर राजस्व को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.