ETV Bharat / state

कोरिया : अमृतधारा में मनाया गया अमृत महोत्सव - Amrit mahotsav koriya

कोरिया के अमृतधारा में अमृत महोत्सव मनाया गया. इस दौरान यहां कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस महोत्सव में अन्य जिलों के भी पर्यटक शामिल हुए.

Amrit mahotsav celebrated in Amritdhara Koriya
अमृत महोत्सव
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 1:47 PM IST

कोरिया : छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल में कोरिया जिले को पहचान दिलाने वाले अमृतधारा में महाशिवरात्रि पर अमृतधारा महोत्सव मनाया गया. इस दौरान राज्य सरकार की चलाई जा रही योजनाओं को लेकर स्टाॅल, समूह की तैयार सामग्री, महोत्सव स्थल, पार्किंग व्यवस्था, गार्डन, कैंटीन की व्यवस्था की गई. कार्यक्रम की शुरुआत राजगीत से की गई. छत्तीसगढ़ व्यंजन सहित पारपंरिक खेल और लोककला की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी. इस दौरान सोनहत भरतपुर विधायक गुलाब कमरो मौजूद थे.

अमृत महोत्सव
अमृतधारा जलप्रपात को राष्ट्रीय पर्यटन के रूप में पहचान दिलाने के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है. शिवरात्रि के अवसर पर अमृत महोत्सव का कार्यक्रम किया गया, जिसमें राज्य सरकार की चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं को जन-जन पहुंचाने के उद्देश्य से स्टाल भी लगाया गया. लोगों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई. राज्य सरकार के समूहों के माध्यम से बनाई जा रही कलाकृतियां, सामानों का स्टाल भी लगाया गया.

कोरिया: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 29 जोड़ों की हुई शादी


सांस्कृतिक कार्यक्रम की हुई प्रस्तुति

अमृतधारा महोत्सव में लोक परम्परागत नृत्य, एकल नृत्य, शिव तांडव नृत्य, भजन, नंद श्याम डांस, क्लासिकल नृत्य के साथ छत्तीसगढ़ी सूफी गायकी की प्रस्तुति दी गयी.मुख्य अतिथि और कलेक्टर के हाथों अच्छा कार्य करने वाले समूहों और विभाग को अलग-अलग शाल श्रीफल मोमेंटो भेंट कर सम्मानित भी किया गया.

सुरक्षा का रखा गया ध्यान

अमृतधारा जलप्रपात का विहंगम दृश्य नजदीक से देखने की व्यवस्था भी की गई. इस बात का खास ध्यान रखा गया कि किसी प्रकार की अव्यवस्था या दुर्घटना ना हो. अमृतधारा पार्क में पर्याप्त प्रकाश की भी व्यवस्था की गई थी. इससे इसकी खूबसूरती और बढ़ेगी. अमृतधारा महोत्सव में आने वाले व्यापारियों के लिए स्टाॅलों का आवंटन किया गया. पर्यटकों और आंगतुकों के लिए पीने का पानी, कैंटीन और टेंट की व्यवस्था भी की गई, जिससे अमृत महोत्सव में पहुंचे लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो.

कोरिया : छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल में कोरिया जिले को पहचान दिलाने वाले अमृतधारा में महाशिवरात्रि पर अमृतधारा महोत्सव मनाया गया. इस दौरान राज्य सरकार की चलाई जा रही योजनाओं को लेकर स्टाॅल, समूह की तैयार सामग्री, महोत्सव स्थल, पार्किंग व्यवस्था, गार्डन, कैंटीन की व्यवस्था की गई. कार्यक्रम की शुरुआत राजगीत से की गई. छत्तीसगढ़ व्यंजन सहित पारपंरिक खेल और लोककला की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी. इस दौरान सोनहत भरतपुर विधायक गुलाब कमरो मौजूद थे.

अमृत महोत्सव
अमृतधारा जलप्रपात को राष्ट्रीय पर्यटन के रूप में पहचान दिलाने के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है. शिवरात्रि के अवसर पर अमृत महोत्सव का कार्यक्रम किया गया, जिसमें राज्य सरकार की चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं को जन-जन पहुंचाने के उद्देश्य से स्टाल भी लगाया गया. लोगों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई. राज्य सरकार के समूहों के माध्यम से बनाई जा रही कलाकृतियां, सामानों का स्टाल भी लगाया गया.

कोरिया: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 29 जोड़ों की हुई शादी


सांस्कृतिक कार्यक्रम की हुई प्रस्तुति

अमृतधारा महोत्सव में लोक परम्परागत नृत्य, एकल नृत्य, शिव तांडव नृत्य, भजन, नंद श्याम डांस, क्लासिकल नृत्य के साथ छत्तीसगढ़ी सूफी गायकी की प्रस्तुति दी गयी.मुख्य अतिथि और कलेक्टर के हाथों अच्छा कार्य करने वाले समूहों और विभाग को अलग-अलग शाल श्रीफल मोमेंटो भेंट कर सम्मानित भी किया गया.

सुरक्षा का रखा गया ध्यान

अमृतधारा जलप्रपात का विहंगम दृश्य नजदीक से देखने की व्यवस्था भी की गई. इस बात का खास ध्यान रखा गया कि किसी प्रकार की अव्यवस्था या दुर्घटना ना हो. अमृतधारा पार्क में पर्याप्त प्रकाश की भी व्यवस्था की गई थी. इससे इसकी खूबसूरती और बढ़ेगी. अमृतधारा महोत्सव में आने वाले व्यापारियों के लिए स्टाॅलों का आवंटन किया गया. पर्यटकों और आंगतुकों के लिए पीने का पानी, कैंटीन और टेंट की व्यवस्था भी की गई, जिससे अमृत महोत्सव में पहुंचे लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.