कोरियाः बैकुंठपुर में गुरुवार की शाम को खाद्य मंत्री अमरजीत भगत अचानक पहुंचे, जहां उन्होंने धान खरीदी की तारीख और केंद्रों में रखरखाव की व्यवस्था के बारे में मीडिया से बातचीत की.
बता दें मंत्री अमरजीत मैहर देवी दर्शन करने जा रहे है. इस दौरान वे बैकुंठपुर के रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं और मीडिया से मिले. मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री भगत ने कहा कि उन्होंने धान खरीदी केंद्रों का खुद निरीक्षण किया है. कहीं किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है, धान के रखरखाव का ध्यान दिया जा रहा है.
मुख्यमंत्री के निर्देश पर बढ़ायी जाएगी समय सीमा
मंत्री अमरजीत ने कहा कि बेमौसम बारिश से कुछ धान खरीदी केंद्रों में समस्या जरूर हुई है, लेकिन धान खरीदी तय समय में पूरा कर लिया जाएगा. इसके लिए कलेक्टरों से उनकी बात हो गई है. उन्होंने कहा कि कलेक्टरों के मुताबिक प्रदेश में तय समय में धान खरीदी कर ली जाएगी. इसलिए समय सीमा बढ़ाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि तय समय मे धान खरीदी नहीं होने पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर समय सीमा बढ़ाने पर विचार करेंगे.
केंद्रों में दोबारा टोकन शुरू
मंत्री अमरजीत ने बताया कि प्रदेश में 16 लाख छोटे किसान हैं, जिनका धान खरीदा जा चुका है. वहीं लगभग ढाई लाख किसान बचें है जिनमें ज्यादातर बड़े किसान हैं, उनका भी धान तय समय में खरीद लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन केंद्रों में टोकन नहीं काटा जा रहा था, वहां टोकन काटने का काम दोबारा शुरू करने के लिए कहा गया है.