कोरिया: जिले में जैसे ही लॉकडाउन का आदेश जारी हुआ वैसे ही खाद्य सामग्री, गुटका, पान-मसाला की कीमतें बढ़ने लगी हैं. कई दुकानदारों ने कालाबाजारी शुरू कर दी है. राशन सामानों की बढ़ती कीमतों की शिकायत तहसीलदार को मिली थी. तहसीलदार ने टीम बनाकर बाजारों में कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. लगातार तहसीलदार एक-एक दुकानों में जाकर सामानों की कीमत पूछ रहे हैं. जिन दुकानदारों ने कीमत ज्यादा बताई उन पर कार्रवाई की गई है.
कोरिया में पेट्रोल पंप पर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
जिले के नगर निगम क्षेत्र चिरमिरी में नायब तहसीलदार विभोर यादव और नगर निगम प्रशासन, पुलिस प्रशासन, फूड इंस्पेक्टर ने मिलकर चिरमिरी क्षेत्र के दुकानों का जायजा लिया. हर दुकान में जाकर नायब तहसीलदार विभोर ने दुकानदारों को समझाइश दी. उन्होंने कहा कि दुकानदार किसी भी सामान को लॉकडाउन के नाम पर ज्यादा कीमत पर नहीं बेचेंगे. इस दौरान कई दुकानदारों की दुकानें भी सील की गईं.
नायब तहसीलदार ने लोगों को कहा कि इस दौरान यदि कोई भी दुकानदार दोगुने दाम पर चीजें बेचता है तो उसकी शिकायत तुरंत करें. तहसीलदार ने कोविड-19 नियमों का पालन नहीं करने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाए जाने की बात कही है.