एमसीबी: खड़गवां थाना क्षेत्र के जिल्दा गांव के संगवारीपारा में एक अवैध रूप से बने मकान को ग्रामीणों द्वारा तोड़ने का मामला सामने आया है. तोड़फोड़ की शिकायत पर पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार (Action on demolition of house in Khadgawan) किया है. MCB latest news
क्या है पूरा मामला: ड़गवां थाना क्षेत्र के जिल्दा गांव के संगवारीपारा निवासी नवल सिंह के घर में घुसकर मारपीट और मकान में तोड़फोड़ की शिकायत पर पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि नवल सिंह का परिवार सरकारी जमीन पर 10 साल से मकान बनाकर रह रहा है. इसकी शिकायत तहसीलदार से की गई. तहसीलदार से जमीन खाली करने का आदेश मिला.
यह भी पढ़ें: एमसीबी के शासकीय स्कूल से चोरी हुआ कंप्यूटर बरामद
मारपीट करने का लगाया आरोप: नवल सिंह का कहना है कि ''एसडीएम ने स्थगन आदेश जारी किया था, लेकिन मंगलवार शाम शराब के नशे में मकान तोड़ने का औजार लेकर कुछ ग्रामीण घर में घुसे और मारपीट की. उन्होंने मेरी मां को घर से बाहर निकाला, उसके बाद पूरे मकान को तोड़कर गिरा दिया.''