कोरिया : जनकपुर थाना क्षेत्र में महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस आरोपी रुकमणी प्रसाद की तलाश कर रही थी. टीम गठित कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
जनकपुर पुलिस ने बताया कि पीड़िता 21 फरवरी की शाम अपने घर से दूर भैंस चरा रही थी. उस वक्त गांव के ही युवक रुकमणी प्रसाद ने उससे बात करने की कोशिश की. रुकमणी ने पीड़िता से कहा कि तुम्हारे देवर की बेटी की शादी है तुम नहीं जा रही हो क्या, तब पीड़िता उससे बगैर कुछ कहे जाने लगी. इस दौरान आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. पीड़िता ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद गांव के ही श्याम लाल गोड़ ने महिला को देखा और घर जाकर इसकी सूचना दी. पीड़िता का देवर भी घटनास्थल पर पहुंच गया. पीड़िता के शोर मचाने से आरोपी वहां से तुरंत फरार हो गया.
नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
पीड़िता ने घर जाकर अपने को घटना के बारे में सारी बात बताई. पीड़िता और उसके पति ने आरोपी के खिलाफ जनकपुर थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ के केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी. पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विवेक खलखो, सउनी चित्रबहोर यादव, सउनी एलसी कश्यप, प्रधान आरक्षक बालकृष्ण राजवाड़े, आरक्षक अरविंद मिश्रा और विजय राजवाड़े की अहम भूमिका रही.