कोरियाः चिरमिरी पुलिस ने एक हफ्ते के भीतर डबल मर्डर केस में आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. जिले में तीन दिन के अंदर दो महिलाओं की हत्या हुई थी. दोनों महिलाओं की हत्या से शहर में दहशत का माहौल बना हुआ था.
दो महिलाओं की हत्या
29 जनवरी की रात मोहन कॉलोनी में एक महिला की हत्या हुई थी. तीन दिन के अंदर ही 1 फरवरी को यात्री प्रतिक्षालय पोड़ी थाना के अंतर्गत एक और महिला की हत्या हुई थी. आरोपी ने पहला मर्डर मोहन कॉलोनी के रतन बाई के घर में चोरी करने के दौरान किया था. आरोपी ने घर में सोती हुई महिला पर जानलेवा हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद वह घर से सामान चोरी कर फरार हो गया. जिसकी रिपोर्ट चिरमिरी पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी. दोनों हत्या के मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने एक टीम गठित की. जिसमें शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी संतोष को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- कोरिया : हरचोका में नहीं रुक रहा अवैध उत्खनन
पुलिस ने सूझबूझ से किया काम
लगातार 3 दिनों के अंतराल में हुई दो हत्या के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया. एसपी चंद्रमोहन सिंह के निर्देशन पर चिरमिरी थाना और पोड़ी थाना प्रभारी की एक टीम गठित की गई थी. पुलिस को तत्परता से अंधे कत्ल के सुराग के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. गठित टीम ने दो दिनोंं के अथक प्रयास से डबल मर्डर करने वाले व्यक्ति को खोज निकालने में सफालता हासिल की. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने दोनों वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है.