कोरिया: अवैध नशीली दवाइयों की बिक्री करने निकले युवक सुमित कुमार गुप्ता (20 साल) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लंबे समय से नशीली दवाइयों का अवैध कारोबार कर रहा था, जिसे पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है.
पढ़ें- बिलासपुर: नशीली दवाई बेचने के फिराक में घूम रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की बनियापारा निवासी सुमित कुमार गुप्ता उर्फ सानू भारी मात्रा में अवैध रूप से नशीली दवाइयों का कारोबार पटना लाकर कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी के कब्जे से बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद की हैं, जिसकी कीमत कुल 27 हजार रुपए बताई जा रही है.
NDPC एक्ट के तहत कार्रवाई
आरोपी सुमित कुमार 20 रुपए में मिलने वाली इंजेक्शन को 300 रुपए में बेचकर अवैध कारोबार करते पाया गया. पूछताछ में उसने किसी भी तरह का दस्तावेज नहीं दिखाया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ NDPS (नारकोटिक ड्रग एंड साइकोट्रॉपिक पदार्थ अधिनियम 1985) एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
जिले में नशे को लेकर लगातार पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. एसपी ने जिले में नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जिले के सभी थाना प्रभारियों को दिए हैं, जिसके बाद से पूरा पुलिस प्रशासन नशे के कारोबार करने वालों पर नजर बनाए हुए हैं.