कोरिया: चिरमिरी के कोयला खदान ओपन कास्ट माइंस के स्टोर रूम से तांबे के केबल की चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. चोरी की शिकायत को लेकर ओपन कास्ट माइंस के सुरक्षा अधिकारियों ने चिरमिरी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर चिरमिरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तांबे के केबल के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया.
कोयले की खदानों में चोर समय-समय पर इस तरह की घटनाओ को अंजाम देते रहे हैं. आरोपी चोरी किए गए केबल को जलाकर तांबे को बोरी में भरकर बेचने की फिराक में लगे थे. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश देकर मौके से तांबे के तार सहित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी चोरी करने के बाद तार को जलाकर उसका तांबा अलग कर लेते हैं. जिससे तांबे को आसानी से ज्यादा मात्रा में इकट्ठा कर उसे बेचा जा सके.
रायपुर में ज्वेलरी शॉप से चोरी करने वाले 4 आरोपी कानपुर से गिरफ्तार
पुलिस ने जब्त किया 57 किलो तांबा
चिरमिरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 57 किलो का तांबा बरामद किया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 60 हजार रुपये बताई जा रही है. पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया है. पकड़े गए पांच आरोपियों का 1 साथी अभी भी फरार चल रहा है. जिसकी पतासाजी की जा रही है.