ETV Bharat / state

कोरिया: कोरोना के 4 नए मरीज मिले, कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 5 - कलेक्टर डोमन सिंह

कोरिया जिले में 4 और कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब चारों मरीजों को कोविड अस्पताल अंबिकापुर इलाज के लिए भेजा है. अब कोरिया में कोरोना पॉजिटिव की संख्या पांच हो गई है.

4-new-corona-patients-found-in-koriya-now-corona-positive-number-is-5
कलेक्टोरेट परिसर कोरिया फाइल फोटो
author img

By

Published : May 24, 2020, 2:51 PM IST

कोरिया: छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले कुछ दिनों में ही संख्या 40-50 से अब 200 पार जा चुकी है. जिसे देखते हुए अब शासन-प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे हैं. इधर कोरिया जिले में भी धीरे-धीरे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है. कोरिया में 4 नए कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट मोड में आ गई है. विभाग ने चारों मरीजों को कोविड-19 हॉस्पिटल अंबिकापुर में इलाज के लिए भेज दिया है.जहां पहले से ही कोरिया के एक कोरोना मरीज का इलाज चल रहा है.

कोरिया के चरचा में 1 और चिरमिरी में 3 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई है. इनका कोरोना सैम्पल 19 मई को लिया गया था जिसमें एक 2 साल का मासूम भी बताया जा रहा है. चरचा का युवक मुम्बई से बीते रविवार को लौटा था उसे कन्या स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया गया था. वहीं चिरमिरी में भी बिहार और मध्य प्रदेश से लौटे लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया था.

पूरा इलाका किया जाएगा सैनिटाइज

कोरोना संक्रमित पाए जाने पर अब पूरे इलाके को सैनिटाइज किए जाने की प्रक्रिया भी की जाएगी.वहीं स्वास्थ्य महकमे ने भी PPE किट के साथ मोर्चा संभाल लिया है. पहले से और अधिक सावधानियां बरती जा रही है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

पढे़ं-24 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं हो पाया पोस्टमार्टम, परिजन होते रहे परेशान

कलेक्टर ने लोगों से की अपील

कलेक्टर डोमन सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप बेवजह घरों से न निकले, सुरक्षित घरों में रहें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, संयम न खोएं, सभी बाहर से आए प्रवासी हैं. उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. इधर अब क्वॉरेंटाइन सेंटरों की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है.

कोरिया: छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले कुछ दिनों में ही संख्या 40-50 से अब 200 पार जा चुकी है. जिसे देखते हुए अब शासन-प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे हैं. इधर कोरिया जिले में भी धीरे-धीरे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है. कोरिया में 4 नए कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट मोड में आ गई है. विभाग ने चारों मरीजों को कोविड-19 हॉस्पिटल अंबिकापुर में इलाज के लिए भेज दिया है.जहां पहले से ही कोरिया के एक कोरोना मरीज का इलाज चल रहा है.

कोरिया के चरचा में 1 और चिरमिरी में 3 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई है. इनका कोरोना सैम्पल 19 मई को लिया गया था जिसमें एक 2 साल का मासूम भी बताया जा रहा है. चरचा का युवक मुम्बई से बीते रविवार को लौटा था उसे कन्या स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया गया था. वहीं चिरमिरी में भी बिहार और मध्य प्रदेश से लौटे लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया था.

पूरा इलाका किया जाएगा सैनिटाइज

कोरोना संक्रमित पाए जाने पर अब पूरे इलाके को सैनिटाइज किए जाने की प्रक्रिया भी की जाएगी.वहीं स्वास्थ्य महकमे ने भी PPE किट के साथ मोर्चा संभाल लिया है. पहले से और अधिक सावधानियां बरती जा रही है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

पढे़ं-24 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं हो पाया पोस्टमार्टम, परिजन होते रहे परेशान

कलेक्टर ने लोगों से की अपील

कलेक्टर डोमन सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप बेवजह घरों से न निकले, सुरक्षित घरों में रहें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, संयम न खोएं, सभी बाहर से आए प्रवासी हैं. उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. इधर अब क्वॉरेंटाइन सेंटरों की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.