ETV Bharat / state

कोरिया: RTO के नाम पर वसूली कर रहे 4 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा

author img

By

Published : Jun 19, 2020, 6:56 PM IST

मनेंद्रगढ़ पुलिस ने 4 लोगों को RTO विभाग के नाम से अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया है. ये आरोपी लोगों से 1 हजार रुपए वसूल रहे थे.

Illegal recovery in the name of RTO department
RTO विभाग के नाम पर अवैध वसूली

कोरिया: मनेंद्रगढ़ में RTO के नाम से अवैध वसूली कर रहे लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी RTO उड़नदस्ता लिखी एक गाड़ी का इस्तमाल कर अवैध वसूली कर रहे थे. रास्ते में राहगीरों को रोककर पैसे वसूले जा रहे थे. मनेंद्रगढ़ पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही शहडोल संभाग का उड़नदस्ता प्रभारी लिखे हुए एक बोलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है.

RTO विभाग के नाम पर अवैध वसूली

पुलिस के पास आनंद प्रसाद चौधरी नाम के व्यक्ति ने FIR दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया था कि एक वाहन में RTO उड़नदस्ता का बोर्ड लगाकर 4 लोग सिद्धबाबा घाटी मंदिर के पास चनवारीडांड में आने-जाने वाली गाड़ियों से पैसे वसूल रहे हैं. लगभग सभी वाहनों में कागज की कमी बताई जा रही है. साथ ही एक हजार रुपए वसूले जा रहे हैं.

पढ़ें: शहीद जवान गणेश कुंजाम की बहन का रैपिड एंटी बॉडी टेस्ट पॉजिटिव, होम क्वॉरेंटाइन

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी थी. मामले में विवेचना के दौरान पुलिस ने पाया कि मौके से अवैध वसूली कर आरोपी जा चुके हैं. पुलिस ने जिले में घेराबंदी कर सभी आरोपियों को धर दबोचा है. आरोपियों के नाम अनिश कुमार गुप्ता, उमेश कुमार सेन, विष्णु सिंह, मनीप नामदेव हैं. सभी पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. सभी आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. इससे पहले विधायक अरुण साव के नाम पर पैसे ट्रांसफर कराने का मामला छत्तीसगढ़ में सामने आ चुका है.

कोरिया: मनेंद्रगढ़ में RTO के नाम से अवैध वसूली कर रहे लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी RTO उड़नदस्ता लिखी एक गाड़ी का इस्तमाल कर अवैध वसूली कर रहे थे. रास्ते में राहगीरों को रोककर पैसे वसूले जा रहे थे. मनेंद्रगढ़ पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही शहडोल संभाग का उड़नदस्ता प्रभारी लिखे हुए एक बोलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है.

RTO विभाग के नाम पर अवैध वसूली

पुलिस के पास आनंद प्रसाद चौधरी नाम के व्यक्ति ने FIR दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया था कि एक वाहन में RTO उड़नदस्ता का बोर्ड लगाकर 4 लोग सिद्धबाबा घाटी मंदिर के पास चनवारीडांड में आने-जाने वाली गाड़ियों से पैसे वसूल रहे हैं. लगभग सभी वाहनों में कागज की कमी बताई जा रही है. साथ ही एक हजार रुपए वसूले जा रहे हैं.

पढ़ें: शहीद जवान गणेश कुंजाम की बहन का रैपिड एंटी बॉडी टेस्ट पॉजिटिव, होम क्वॉरेंटाइन

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी थी. मामले में विवेचना के दौरान पुलिस ने पाया कि मौके से अवैध वसूली कर आरोपी जा चुके हैं. पुलिस ने जिले में घेराबंदी कर सभी आरोपियों को धर दबोचा है. आरोपियों के नाम अनिश कुमार गुप्ता, उमेश कुमार सेन, विष्णु सिंह, मनीप नामदेव हैं. सभी पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. सभी आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. इससे पहले विधायक अरुण साव के नाम पर पैसे ट्रांसफर कराने का मामला छत्तीसगढ़ में सामने आ चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.