कोरियाः भरतपुर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 29 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ. कार्यक्रम में पहुंचे सोनहत भरतपुर के विधायक गुलाब कमरो ने सभी वर-वधू को शुभकामनाएं दीं. गुलाब कमरो ने उन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से दिया जाने वाला चेक और सामान भी भेंट किया है. भरतपुर ब्लॉक के सामुदायिक भवन में इस सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. जिन जोड़ों की शादी कराई गई है वह गरीब हैं. इस कार्यक्रम में शासन प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे.
29 जोड़ों की शादी हुई शादी
कोरोना संकट की वजह से बीते 1 साल से सामूहिक विवाह के आयोजन पर रोक लगी थी. यह आयोजन नहीं हो रहे हैं. लेकिन जैसे जैसे कोरोना संकट कम हुआ. वैसे-वैसे इन आयोजनों को किया जा रहा है. इस कड़ी में 29 जोड़ों की शादी सामूहिक विवाह योजना के तहत कराई गई.
छत्तीसगढ़ में एक साथ 3,229 जोड़ों का विवाह, देखें समारोह की झलकियां
महिला एवं बाल विकास विभाग ने कराया आयोजन
महिला एवं बाल विकास विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक विकासखंड भरतपुर में 54 जोड़ों से अधिक की शादी सामूहिक विवाह योजना के तहत कराई गई है. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में जनकपुर एसडीएम जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी और उनके साथ सांसद प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.