कोरिया: जिले के मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत भलौर गांव की एक महिला पर मनरेगा मजदूरी का लाभ उठाने का मामला सामने आया है. मामले में ग्रामीणों ने एसडीएम को लिखित शिकायत करते हुए जांच की मांग की है.
मनेन्द्रगढ़ के भलौर गांव में रहने वाली वंदना यादव पर रोजगार सहायक के पद पर रहते हुए मनरेगा मजदूरी का लाभ उठाने का आरोप है. नाराज ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम से की है और मामले की जांच की मांग की है.
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कलेक्टर, जनपद सीईओ और एसडीएम मनेंद्रगढ़ को शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि वंदना के पास दो निवास प्रमाण-पत्र हैं. इनमें से पहले प्रमाण पत्र को मनेन्द्रगढ़ विकासखंड में बनवाया गया जबकि दूसरे प्रमाण पत्र को खड़गवां विकासखंड में बनवाया गया है. अब देखना ये है कि ग्रामीणों की शिकायत के बाद अधिकारी क्या रवैया अपनाते हैं.