पाराडोल गांव के जंगल में काफी समय से कुछ लोगों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से वन भूमि पर अतिक्रमण किए जाने की जानकारी मिल रही थी. इस मामले में पूर्व में भी कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर लकड़ी जब्त की गई थी. इसके बाद भी अतिक्रमणकारी लगातार वन भूमि पर कब्जा करने के लिए पेड़ों को काट रहे थे.
अतिक्रमण की सूचना पर देवगढ़ रेंज के रेंजर प्रभु राम वर्मा ने वन अमले के साथ मौके पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की. मौके पर मौजूद लोगों द्वारा 10 हेक्टेयर में लगे पेड़ों को काटकर भूमि समतलीकरण कर मेड और खेत बनाया जा रहा था, जिसके बाद टीम ने मेड़ों को तोड़कर जमीन को समतल कराया. इसके साथ ही रेंजर द्वारा लोगों को अतिक्रमण न करने की चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया.