कोरबा: शहर में दो दोस्तों ने अपने तीसरे दोस्त की पैसों के लेनदेन की बात को लेकर मौत के घाट उतार दिया. शहर के बीचों-बीच सुनारिया पुल के पास 27 जुलाई की रात को इस घटना को अंजाम दिया गया. इसी रात गेरवा घाट पुल से शव हसदेव नदी में फेंक दिया. इस पूरे मामले में पुलिस के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि परिजन शिकायत करते लेकिन उससे पहले ही पुलिस को घटना की जानकारी मिल गई.
घटना के ठीक पहले 5 दोस्त मिलकर शराब पी रहे थे. इनमें से एक दोस्त की हत्या हो गई. 2 को पुलिस ने हत्या का आरोपी बनाया है, जबकि 2 पुलिस के गवाह हैं. हत्या के वक्त मौके पर 4 लोग मौजूद थे. जिनमें से एक मृतक है, जबकि दो लोगों ने हत्या की और चौथा इस घटना का चश्मदीद गवाह है.
ये है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक घटना 27 जुलाई की आधी रात की है. जब 5 दोस्त अनिकेत गोयल, आकाश शर्मा उर्फ लाला, सूरज साहू, नंदे पारधी और आकाश साहू मिलकर शराब पी रहे थे. सभी सूरज के घर में थे और आपस में जुआ खेल रहे थे. इसी बीच अनिकेत का सूरज और आकाश शर्मा उर्फ लाला से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद अनिकेत, आकाश साहू और सूरज के घर, महावीर नगर में आ गए.
यह लोग सूरज, जो ऑटो चालक है. उसी की ऑटो में बैठकर फिर से शराब पीने लगे. तभी सूरज के साथ अनिकेत का फिर से विवाद हो गया. इस दौरान सूरज साहू ने एक गमछे से अनिकेत गोयल का गला दबाया, जिसमें आकाश साहू भी, आकाश शर्मा उर्फ लाला भी उसके साथ था और दोनों ने मिलकर अनिकेत गोयल की हत्या कर दी.
इस वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ने सुनालिया पुल से गेरवा घाट बाईपास होते हुए पुल के ऊपर से अनिकेत गोयल का शव नदी में नीचे फेंक दिया. इस दौरान आकाश को भी आकाश शर्मा उर्फ लाला और सूरज ने डराकर अपने साथ कर लिया. किसी तरह हत्या की सूचना पुलिस को मिल गई, जिसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की.
प्रत्यक्षदर्शी आकाश साहू ने ही सबसे पहले इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. जबकि मृतक अनिकेत गोयल के परिजनों को इस बात की जानकारी नहीं थी. परिजन यह सोचकर बेफिक्रे थे कि अनिकेत घर से कहीं घूमने के लिए गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए अनिकेत की हत्या में शामिल आकाश शर्मा उर्फ लाला और सूरज साहू को गिरफ्तार कर लिया है.
जब पुलिस ने पूछताछ की तो सबसे पहले दोनों ने घटना से पल्ला झाड़ा लेकिन जब पुलिस ने दोनों से अलग-अलग पूछताछ की, तब उन्होंने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. जिसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने शव भी बरामद किया. जिसमें हत्या में प्रयुक्त गमछा शव के साथ लिपटा हुआ बरामत हुआ है. इस मामले में पुलिस ने आकाश शर्मा उर्फ लाला और सूरज साहू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और दोनों को पुलिस रिमांड पर भेजा है.
झाड़ी में फंसा था शव
घटना के बाद पुलिस ने जब खोजबीन शुरू की, तब उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस को घटनास्थल पर गोताखोरों को भी बुलाना पड़ा. बारिश के मौसम की वजह से हसदेव नदी पर बना एनीकट लबालब रहता है. लेकिन झाड़ियों में मृतक का शव फंसा हुआ था. जिसे पुलिस ने बरामद किया है.
आरोपियों ने पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए मृतक के मोबाइल को रेलवे की मालगाड़ी में फेंक दिया. ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके. वहीं शव बरामद नहीं होने की स्थिति में पुलिस की मुश्किल बढ़ सकती थी. पुलिस ने परिजनों को सूचना दी कि उनके बेटे अनिकेत गोयल की उसके ही दोस्तों ने हत्या कर दी है.
पुलिस के मुताबिक इनमें से एक घर पर रुक गया और 4 दोस्त ऑटो मालिक दोस्त लाला की ऑटो में बैठकर शराब पी रहे थे. मृतक अनिकेत के अलावा आरोपी लाला, सूरज के साथ आकाश साहू भी मौके पर मौजूद था. पुलिस ने कहा 5 दोस्त शराब पी रहे थे, इसमें से अनिकेत की हत्या में सिर्फ उसके दोस्त सूरज और लाला शामिल हैं.