कोरबा: छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश की वजह से सभी नदी-नाले उफान पर है. जिसके कारण कई दुर्घटनाएं भी घटित हुई है. जिले के उरगा थाना के कोथारी ग्राम पंचायत के रहने वाले युवक की सोन नदी में डूबने से मौत हो गई. जिसकी लाश दो दिन बाद दूसरे गांव में मिली.
युवक का नाम हीरा सिंह है, जो 28 अगस्त को अपने पिता संगल सिंह को नदी में नहाने जाने की बात कह घर से निकला था. जब हीरा सिंह बहुत देर तक घर नहीं लौटा तब परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. वहीं परिजनों ने बताया कि युवक को चांपा तक जाकर ढूंढ़ा गया, लेकिन उसके बारे में कुछ पता नहीं चला.
गोताखोरों को भी नहीं मिला हीरा सिंह
परिजनों ने पहले सोन नदी में खोजबीन शुरू की, लेकिन नदी में पानी ज्यादा होने की वजह से युवक का पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना उरगा पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से सोन नदी में हीरा सिंह को ढूंढना शुरू किया, लेकिन गोताखोरों को भी हीरा सिंह का कहीं पता नहीं चला.
पढ़ेंः-कवर्धा: तालाब में तैरती मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस
नदी की रेत में दबी मिली हीरा सिंह की लाश
30 तारीख को जब सोन नदी का पानी कम हुआ तो हीरा सिंह की लाश पचपेड़ी ग्राम पंचायत में नदी में मिली. जिसकी सूचना एक ग्वाले ने दी. उसने बताया कि सोन नदी में बने एनीकट में जब वह हाथ पैर धोने गया तब एक युवक की लाश तैरती हुई मिली, जिसकी जानकारी उसने ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों ने युवक के परिजनों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मृतक के परिवार वालों ने मौके पर पहुंच लाश की पहचान हीरा सिंह के रूप में की. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है, जिसके बाद मृतक के परिजनों को शव सौंप दिया गया है.