ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन में भी रोजी-रोटी की तलाश में कोरबा से पलायन कर रहे मजदूर - lockdown in korba

कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन ने लोगों का काम छिन लिया है. लॉकडाउन के कारण सभी संस्थान लगभग बंद हैं. जिसके करण एक बार फिर मजदूर पलायन करने लगे हैं. दूसरे राज्यों में रहने वाले मजदूर कोरबा पलायन करने लगे हैं.

Workers at Korba railway station
कोरबा रेलवे स्टेशन पर मजदूर
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 8:20 PM IST

कोरबा: लॉकडाउन के चलते मजदूरों की स्थिति बिगड़ने लगी है. कोरबा रेलवे स्टेशन पर ऐसे कई मजदूर हर दिन अपने गृह जिले में लौट रहे हैं, जो काम की तलाश में दूसरे राज्य या जिले में गए थे. इसके अलावा स्थानीय मजदूर रोजी-रोटी की तलाश में अन्य राज्य में पलायन भी कर रहे हैं. पलायन कर रहे मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण कोरबा में काम बंद हो गया है. इसलिए रोजी-रोटी की तलाश के लिए वे दूसरे राज्य जा रहे हैं.

रेलवे स्टेशन पर मजदूर

ईंट भट्ठे पर काम करने जा रहे अमृतसर
लॉकडाउन से अन्य राज्यों के प्रवासी कुछ मजदूर अपने घर लौटने के लिए कोरबा स्टेशन पहुंचे हैं. मिक्सचर फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर राम पटेल ने बताया कि लॉकडाउन में यहां काम बंद हो गया है. लिहाजा वो कमाने-खाने अपने परिवार समेत अमृतसर जा रहा है. वहां काम चालू है. वहां जाकर एक ईंट भट्ठे में काम करेगा.

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर उन्नयन में छत्तीसगढ़ को तीसरा स्थान, भारत सरकार ने किया सम्मानित

लॉकडाउन के बाद अब खेत में करेंगे काम

प्रवासी मजदूर मोहम्मद नईम सिद्दीकी ने बताया कि वे कुल 6 लोग हैं. कोरबा में फेरी लगाकर अपना जीवन यापन कर रहे थे. लॉकडाउन के चलते समस्या बढ़ गई है. वो अब अपने खेतों मे काम करके जीवन यापन करेंगे. लिहाजा छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर और अन्य राज्यों से प्रदेश में आए मजदूर अब धीरे-धीरे अपने घर लौट रहे हैं.

कोरबा: लॉकडाउन के चलते मजदूरों की स्थिति बिगड़ने लगी है. कोरबा रेलवे स्टेशन पर ऐसे कई मजदूर हर दिन अपने गृह जिले में लौट रहे हैं, जो काम की तलाश में दूसरे राज्य या जिले में गए थे. इसके अलावा स्थानीय मजदूर रोजी-रोटी की तलाश में अन्य राज्य में पलायन भी कर रहे हैं. पलायन कर रहे मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण कोरबा में काम बंद हो गया है. इसलिए रोजी-रोटी की तलाश के लिए वे दूसरे राज्य जा रहे हैं.

रेलवे स्टेशन पर मजदूर

ईंट भट्ठे पर काम करने जा रहे अमृतसर
लॉकडाउन से अन्य राज्यों के प्रवासी कुछ मजदूर अपने घर लौटने के लिए कोरबा स्टेशन पहुंचे हैं. मिक्सचर फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर राम पटेल ने बताया कि लॉकडाउन में यहां काम बंद हो गया है. लिहाजा वो कमाने-खाने अपने परिवार समेत अमृतसर जा रहा है. वहां काम चालू है. वहां जाकर एक ईंट भट्ठे में काम करेगा.

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर उन्नयन में छत्तीसगढ़ को तीसरा स्थान, भारत सरकार ने किया सम्मानित

लॉकडाउन के बाद अब खेत में करेंगे काम

प्रवासी मजदूर मोहम्मद नईम सिद्दीकी ने बताया कि वे कुल 6 लोग हैं. कोरबा में फेरी लगाकर अपना जीवन यापन कर रहे थे. लॉकडाउन के चलते समस्या बढ़ गई है. वो अब अपने खेतों मे काम करके जीवन यापन करेंगे. लिहाजा छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर और अन्य राज्यों से प्रदेश में आए मजदूर अब धीरे-धीरे अपने घर लौट रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.