कोरबा: CSEB के कॉलोनी परिसर में सीवरेज लाइन कार्य के दौरान मिट्टी के साथ ही बाउंड्री वॉल भरभराकर धंस गई. इस दौरान वहां काम कर रहे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. दो अन्य मजदूर घायल हो गए. घायलों को एचटीपीपी के ही विभागीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
सीवरेज लाइन के लिए खुदाई के दौरान हादसा
कॉलोनी परिसर में ही जूनियर क्लब के पास सीवरेज लाइन का विस्तार किया जा रहा है.इसके लिए गहरा गड्ढा खोदा गया. पूरे काम का जिम्मा संजय कुमार नाम के ठेकेदार को सौंपा गया. ठेका कंपनी के अधीन काम कर रहे राम सुंदर यादव और वीरेंद्र यादव के साथ ही अन्य मजदूर गड्ढे में काम करने के लिए उतरे हुए थे, जबकि ऊपर जेसीबी मशीन से काम हो रहा था. तभी अचानक मिट्टी व बाउंड्री वॉल भरभरा कर गड्ढे में गिर गया, इसमें मजदूर दब गए, आनन-फानन में उनको बाहर निकाला गया और एचटीपीपी (हरदेव ताप विद्युत संयंत्र) के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पढ़ें: बीजापुर: IED ब्लास्ट में घायल एसटीएफ के जवान ने तोड़ा दम
मृतक उत्तर प्रदेश का रहने वाला
जांच के बाद रामसुंदर यादव को मृत घोषित कर दिया गया. अन्य दो घायल मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी.
मौके पर नहीं थे जिम्मेदार अधिकारी
घटना रविवार की है.आमतौर पर छुट्टी होने के कारण इस दिन काम बंद रहता है. अधिकारी भी छुट्टी में रहते हैं, लेकिन ठेकेदार इसके बावजूद भी सीवरेज लाइन का काम करवा रहा था. देखा जाए तो इस दौरान सिविल विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को मौके पर उपस्थित होना चाहिए. उनकी देखरेख में ही इस तरह का काम किया जाना चाहिए. लेकिन हैरानी वाली बात है कि इस दौरान सीएसईबी का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.