रायपुर: रायपुर के मुजगहन में सामूहिक दुष्कर्म केस में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों महिला के परिचित बताए जा रहे हैं. आरोपियों ने सोमवार को महिला के साथ इस करतूत को अंजाम दिया. महिला की उम्र 46 साल है. उसने मुजगहन थाने में केस दर्ज कराया. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
कांदुल में महिला से सामूहिक दुष्कर्म का आरोप: तीनों आरोपियों ने कांदुल गांव में महिला से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि तीनों आरोपी उसके परिचित हैं. मुजगहन थाना क्षेत्र में सोमवार शाम 5.30 बजे तीन आरोपी में से एक ने फोन कर महिला को अपने घर बुलाया. उसके बाद महिला उनके घर पहुंची. तीनों ने महिला के साथ शराब पी. उसके बाद महिला को ऑटो में बिठाकर कांदुल गांव ले गए. यहां तीनों ने रात 9 बजे के करीब महिला के साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया.
मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार: पुलिस को केस दर्ज करने के बाद मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी गांव में छिपे हुए हैं. उसके बाद पुलिस ने टीम ने मुखबिर की बताए सूचना के आधार पर गांव में कार्रवाई की. यहां से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
46 वर्षीय महिला ने मंगलवार की सुबह मुजगहन थाने में सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई. इस केस में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 70 BNS के तहत केस दर्ज किया है. : आशीष सिंह राजपूत, मुजगहन थाना प्रभारी
महिला अपराध को लेकर रायपुर पुलिस ने इस केस में गंभीरता से कार्रवाई का परिचय दिया. 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.