ETV Bharat / state

कोरबा: महिलाओं का फड़ मुंशी पर आरोप, बोलीं- 'करीबी को पहुंचा रहा फायदा' - Korba news update

कोरबा जिले के करतला विकासखंड के भंवरखोल गांव में तेंदूपत्ता को लेकर गांव की महिलाओं और मुंशी के बीच विवाद की स्थिति बन गई है. ग्रामीण महिलाओं ने मुंशी के खिलाफ सभा बुलाई थी. महिलाओं का आरोप है कि तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए वो अपने करीबियों को प्राथमिकता दे रहा है.

Demanded to remove scribe
मुंशी को हटाने की मांग की
author img

By

Published : May 15, 2020, 5:38 PM IST

Updated : May 15, 2020, 11:58 PM IST

कोरबा: करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भंवरखोल में इन दिनों तेंदूपत्ता तोड़ने का काम चल रहा है, लेकिन इसी बीच ग्रामीणों ने तेंदूपत्ता के मुंशी जयकुमार कंवर पर आरोप लगाया है कि वो 3 सालों से अपने जान-पहचान वालों को पहले ही तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए कहता है और उसके एक दिन बाद गांव में कोटवार के माध्यम से तेंदूपत्ता तोड़ने का मुनादी करा दी है.

मुंशी को हटाने की मांग

इसी बात से नाराज होकर गांव की महिलाओं की ओर से गांव में सभा कराई गई, जिसमें महिलाओं ने बताया कि जयकुमार और उसकी पत्नी महिलाओं से बदसलूकी करती है. महिलाओं का यह भी आरोप है कि तेंदूपत्ता तोड़ने जाने वाले परिवारों के बच्चे अच्छे अंक से पास होते हैं, तो उन्हें सरकार की ओर से स्कॉलरशिप मिलता है, लेकिन जयकुमार कंवर इस राशि का भी गबन कर लेता है, जिसके कारण स्कॉलरशिप की राशि बच्चों तक नहीं पहुंच पाती है. गांव की ग्रामीण महिलाएं तेंदूपत्ता के फड़ मुंशी को हटाने की मांग कर रही हैं.

पढ़ें - कोरबा: कॉलर आईडी तोड़कर फरार 'गणेश' हाथी, वन अमले के फूले हाथ पांव

तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए मुनादी करवाया था

ETV भारत की टीम ने मुंशी जयकुमार कंवर से उनका पक्ष जानना चाहा, तो उन्होंने बताया कि दूसरे गांव के ग्रामीणों ने तेंदूपत्ता तोड़ने का काम शुरू कर दिया था और इसे देखकर भंवरखोल की ग्रामीण महिलाएं भी तेंदूपत्ता तोड़ने चली गईं. उसने कहा कि किसी भी परिवार को तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए नहीं बोला गया है. ये लोग अपनी मर्जी से गए थे. फड़ मुंशी ने कहा कि उसने तो कोटवार के माध्यम से शाम को तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए मुनादी कराई थी.

कोरबा: करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भंवरखोल में इन दिनों तेंदूपत्ता तोड़ने का काम चल रहा है, लेकिन इसी बीच ग्रामीणों ने तेंदूपत्ता के मुंशी जयकुमार कंवर पर आरोप लगाया है कि वो 3 सालों से अपने जान-पहचान वालों को पहले ही तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए कहता है और उसके एक दिन बाद गांव में कोटवार के माध्यम से तेंदूपत्ता तोड़ने का मुनादी करा दी है.

मुंशी को हटाने की मांग

इसी बात से नाराज होकर गांव की महिलाओं की ओर से गांव में सभा कराई गई, जिसमें महिलाओं ने बताया कि जयकुमार और उसकी पत्नी महिलाओं से बदसलूकी करती है. महिलाओं का यह भी आरोप है कि तेंदूपत्ता तोड़ने जाने वाले परिवारों के बच्चे अच्छे अंक से पास होते हैं, तो उन्हें सरकार की ओर से स्कॉलरशिप मिलता है, लेकिन जयकुमार कंवर इस राशि का भी गबन कर लेता है, जिसके कारण स्कॉलरशिप की राशि बच्चों तक नहीं पहुंच पाती है. गांव की ग्रामीण महिलाएं तेंदूपत्ता के फड़ मुंशी को हटाने की मांग कर रही हैं.

पढ़ें - कोरबा: कॉलर आईडी तोड़कर फरार 'गणेश' हाथी, वन अमले के फूले हाथ पांव

तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए मुनादी करवाया था

ETV भारत की टीम ने मुंशी जयकुमार कंवर से उनका पक्ष जानना चाहा, तो उन्होंने बताया कि दूसरे गांव के ग्रामीणों ने तेंदूपत्ता तोड़ने का काम शुरू कर दिया था और इसे देखकर भंवरखोल की ग्रामीण महिलाएं भी तेंदूपत्ता तोड़ने चली गईं. उसने कहा कि किसी भी परिवार को तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए नहीं बोला गया है. ये लोग अपनी मर्जी से गए थे. फड़ मुंशी ने कहा कि उसने तो कोटवार के माध्यम से शाम को तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए मुनादी कराई थी.

Last Updated : May 15, 2020, 11:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.