ETV Bharat / state

शराब पीकर घर आए पति से नाराज पत्नी ने खुद को लगाई आग

कोरबा में होली के दिन शराब पीकर घर आए पति से नाराज पत्नी ने खुद को आग लगा लिया. जिसके बाद परिजनों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

woman set herself on fire
महिला ने लगाई आग
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 7:21 PM IST

Updated : Mar 30, 2021, 7:40 PM IST

कोरबाः होली के दिन शराब पीकर आए पति को देखकर पत्नी आग बबूला हो गई. जिसके बाद उसने अपने उपर केरोसिन डालकर खुद को जला लिया. महिला का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.

महिला ने खुद को लगाई आग

नशा के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाता है. अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जाता है. बावजूद उसके आम लोग नशा कर रहे हैं. साथ ही नशे की वजह से रोजाना लोगों की जान भी जा रही है. इसके बाद भी इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.

नशे में घर आया पति

कोरबा के रामसागर पारा का रहने वाला रमाकांत शराब पीकर घर पहुंचता है. जहां पति को नशे में देखकर पत्नी गुस्सा हो जाती है. जिसको लेकर दोनों के बीच बहस हो जाती है. उतने में पति से गुस्सा होकर पत्नी ने अपने उपर केरोसिन डालकर जला लिया. जिसके बाद किसी तरह से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया.

महिला का इलाज जारी

परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका उपचार जारी है. चौकी प्रभारी टपकेश्वर यादव ने बताया कि पति के शराब पीकर घर आने से यह घटना हुई है. इस बारे में संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया है.

सूरजपुर को नशा मुक्त जिला बनाने के लिए चुना गया

नशा मुक्त कराने के लिए मुफ्त इलाज

कोरबा में विभिन्न प्रकार के नशे के आदि लोगों को नशा से मुक्त कराने के लिए जिला अस्पताल में वेस्टीज सेंटर चल रहा है. इसके अलावा दूसरे स्तर पर भी लोगों को नशा मुक्त कराने के लिए काम किए जा रहे हैं. अगर विभिन्न क्षेत्रों में इस बारे में जन जागरण किया जाए तो शराब की वजह से होने वाले घरेलू कलह को रोका जा सकता है.

कोरबाः होली के दिन शराब पीकर आए पति को देखकर पत्नी आग बबूला हो गई. जिसके बाद उसने अपने उपर केरोसिन डालकर खुद को जला लिया. महिला का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.

महिला ने खुद को लगाई आग

नशा के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाता है. अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जाता है. बावजूद उसके आम लोग नशा कर रहे हैं. साथ ही नशे की वजह से रोजाना लोगों की जान भी जा रही है. इसके बाद भी इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.

नशे में घर आया पति

कोरबा के रामसागर पारा का रहने वाला रमाकांत शराब पीकर घर पहुंचता है. जहां पति को नशे में देखकर पत्नी गुस्सा हो जाती है. जिसको लेकर दोनों के बीच बहस हो जाती है. उतने में पति से गुस्सा होकर पत्नी ने अपने उपर केरोसिन डालकर जला लिया. जिसके बाद किसी तरह से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया.

महिला का इलाज जारी

परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका उपचार जारी है. चौकी प्रभारी टपकेश्वर यादव ने बताया कि पति के शराब पीकर घर आने से यह घटना हुई है. इस बारे में संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया है.

सूरजपुर को नशा मुक्त जिला बनाने के लिए चुना गया

नशा मुक्त कराने के लिए मुफ्त इलाज

कोरबा में विभिन्न प्रकार के नशे के आदि लोगों को नशा से मुक्त कराने के लिए जिला अस्पताल में वेस्टीज सेंटर चल रहा है. इसके अलावा दूसरे स्तर पर भी लोगों को नशा मुक्त कराने के लिए काम किए जा रहे हैं. अगर विभिन्न क्षेत्रों में इस बारे में जन जागरण किया जाए तो शराब की वजह से होने वाले घरेलू कलह को रोका जा सकता है.

Last Updated : Mar 30, 2021, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.