कोरबाः बालको के ग्राम धनगांव डोंगाघाट में मवेशी चराने गई एक महिला पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया. सूअर ने महिला को बुरी तरह घायल कर दिया है. किसी तरह से अपनी जान बचाकर महिला जंगल में बने एक झोपड़ी में रात बिताई.
बालको के ग्राम धनगांव भांटागांव निवासी एक महिला जंगल में मवेशी चरा रही थी, कि उसी वक्त उसका सामना एक सूअर से हो गया. जंगली सूअर ने महिला को अपने नुकीले दांत से घायल कर दिया. महिला को गंभीर चोटें आई है.
पेट्रोलिंग के दौरान यातायात कर्मचारी पर भालू ने किया हमला
घायल होने के बाद भी महिला ने खोजा सहारा
जंगली सूअर के हमले से महिला बुरी तरह घायल हो गई थी. जिसके चलते वो चल नहीं पा रही थी. लेकिन महिला खुद को घसीटते हुए किसी तरह जंगल में बने एक झोपड़ी में गई, और पूरी रात वहीं गुजार दी. अलगी सुबह जब एक महिला लकड़ी लेने पहुंची तो उसने रोने की आवाज सुनी. जिसके बाद उसने पड़ोसी लोगों को बुलाया. मौके पर पहुंचकर लोगों ने घायल महिला को खाट पर रखकर किसी तरह से गाड़ी तक ले आए. जिसके बाद उसको 112 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.