कोरबा: छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में चौतरफा विकास की डुगडुगी पीटते रहती है. बावजूद इसके कई इलाके ऐसे हैं, जो विकास की राह तक रहे हैं. बगबूढ़ा ग्राम पंचायत के लोगों का हाल भी कुछ ऐसा ही है. कच्ची सड़क के कारण लोग ऊबड़-खाबड़ रास्ते से गुजर कर रहे हैं. सड़क डामरीकरण के अभाव में जर्जर हो चुकी है.
बगबूढ़ा के लोगों का कहना है बाइक सवार और राहगीर अक्सर हादसे का शिकार हो जाते हैं. ग्रामीण वर्षों से मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. पथरीले मार्ग से गुजारा कर रहे हैं.
ग्रामीणों को सिर्फ आश्वासन मिला
ग्रामीणों ने बताया कि उनको आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिलता है. सड़क को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों से मांग की, लेकिन जिम्मेदार अनसुना कर दे रहे हैं.नतीजतन वर्षों से ग्रामीणों को कच्चे मार्ग से गुजरना पड़ रहा है.
पढ़ें-कोरबाः दिन-रात हो रही अवैध खनन से प्रशासन अनजान
काटना पड़ता है चक्कर
ग्रामीणों ने बताया आमापाली गांव, तिलकेजा और मसान के ग्रामीणों को दूसरे रास्ते का चक्कर लगा रहे हैं.स्वास्थ्य सेवा के लिए एम्बुलेंस भी समय पर नहीं पहुंच पाती. सड़क पर पथरीले पत्थर होने के कारण गाड़ियों के टायर कट जाते हैं. कई गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी हैं, ग्रामीणों को मदद की उम्मीद है.