कोरबा: करतला विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं कोरोना और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति बहुत सचेत हैं. इस संबंध में ETV भारत की टीम ने तिलकेजा, गिधौरी और उरगा गांव की महिलाओं से कोरोना के बारे में चर्चा की. महिलाओं ने बताया कि जब से कोरोना वायरस प्रदेश में आया है तब से सभी ग्रामीण महिलाएं बहुत ही सचेत हैं. महिलाएं किसी प्रकार की लापरवाही नहीं कर रही हैं. साथ ही साबुन से बार-बार हाथ धोतीं हैं और मास्क लगाकर बात करता हैं. वहीं घर-घर जाकर लोगों को बाहर नहीं घूमने की समझाइश दे रही हैं, ताकि कोरोना गांव में न आए.
पढ़ें: कोरिया: मनरेगा ने मजदूरों को दिया रोजगार, श्रमिक बोले- 'शुक्रिया सरकार'
एक ग्रामीण महिला ने बताया कि गांव के तालाब में नहाने जाने के समय भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. वहीं घर में कोई पड़ोसी आ जाता है तो उससे दूर रहकर बात करते हैं.