कोरबा: 18 जनवरी को चोरी हुए स्कॉर्पियो के मालिक ने पुलिस की सुस्त कार्रवाई से तंग आकर पुलिस अधिक्षक से गुहार लगाई है. गाड़ी किराए में लेकर शादी समारोह में जा रहे स्कॉर्पियो मालिक को यह सौदा भारी पड़ गया था. दरअसल सूरजपुर की ओर जाते वक्त मोरगा पहुंचने के बाद वाहन मालिक गाड़ी खड़ी कर शौच के लिए चला गया, लेकिन जब वह लौटा तब उसने देखा कि वहां पर उसकी गाड़ी नहीं थी. गाड़ी में सवार अन्य लोग गाड़ी लेकर फरार हो चुके थे.
कुछ देर की मशक्कत के बाद वाहन मालिक ने अपने घर में इसकी सूचना दी. जिसके बाद परिजनों ने इस मामले की जानकारी बांगो थाना को दी, पुलिस की पड़ताल में पता लगा कि गाड़ी पर सवार युवक आदतन चोर है और उनके ऊपर पूर्व में भी गाड़ी चोरी करने के मामले दर्ज हैं.
गाड़ी लेकर फरार हुआ बदमाश
एसपी कार्यालय पहुंचे स्कॉर्पियो मालिक बृजेश यादव ने बताया कि 18 जनवरी को खरमोरा में किराए के मकान पर रहने वाले रवि दास महंत ने गाड़ी बुककर सूरजपुर जाने की बात कही. जिसके बाद वाहन मालिक भाड़े पर गाड़ी लेकर निकल पड़ा. मौके का फायदा उठाते हुए रवि दास महंत गाड़ी लेकर फरार हो गया.
एसपी से लगाई गुहार
बृजेश यादव ने बताया कि उसे FIR किए डेढ़ महीने से ज्यादा का वक्त बीत गया है, लेकिन अभी तक गाड़ी का कुछ पता नहीं चला है. लिहाजा उसने SP को पत्र लिखकर जल्द कार्रवाई की गुहार लगाई है.