कोरबा: मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जनता की समस्या के निराकरण के लिए जनदर्शन का आयोजन किया गया. दूसरी पाली में उंगली कुसमुंडा क्षेत्र से पहुंचे युवक ने कलेक्ट्रेट में जमकर बवाल (Uproar of Youth in Korba Collectorate) मचाया. दरअसल युवक फोरलेन के निर्माण के कारण नोटिस के बाद अवैध कब्जा कर बनाये गए अपने घर के तोड़े जाने की कार्रवाई से आक्रोशित था. जबकि वह उचित मुआवजा और पीएम आवास की मांग (PM Housing Demand) कर रहा था. इस दौरान वह उत्तेजित हो गया और कलेक्टर प्रवेश द्वार पर ही उत्पात मचाने लगा. इस दौरान जवानों ने उसे पकड़कर परिसर के बाहर निकाल दिया. युवक के जबाव में एडीएम सुनील नायक ने कहा कि "सुनो तुम्हारा आवेदन लिया गया है. उसकी जांच कर रहे हैं. उल्टी-सीधी हरकत करोगे तो ठीक नहीं होगा".
फोरलेन के लिए तोड़े गए मकान!
इन दिनों सर्वमंगला चौक से लेकर कुसमुंडा तक फोरलेन सड़क का निर्माण जारी है. यह सड़क सालों तक जर्जर हालत में थी. सड़क निर्माण की धीमी रफ्तार से लोग अभी आक्रोशित हैं. इस दौरान सड़क निर्माण के काम में कुछ मकान रोड़ा अटका रहे थे. यह मकान बेजा कब्जा कर स्थानीय लोगों के द्वारा बनाया गया था. कुछ मकान ऐसे थे जो दशकों पुराने हैं. नगर निगम ने नोटिस देने के बाद इन मकानों को ढहा दिया. ताकि फोरलेन सड़क का निर्माण बिना किसी रूकावट के हो सके. लेकिन जिन लोगों के मकानों को तोड़ा गया है. वह जिले के ही निचले तबके से आते हैं. वह किसी तरह रोजी मजदूरी कर अपनी आजीविका चलाते हैं. घर टूट जाने से अब उनके समक्ष बेघर होने की समस्या उत्पन्न हो गई है.
बिलासपुर: मोबाइल टावर पर चढ़कर युवक का हंगामा
आक्रोशित युवक का हंगामा
ऐसे लोग मंगलवार को फरियाद लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे रहे हैं. ताकि घर टूटने के मुआवजे के साथ ही पीएम आवास योजना के तहत लाटा, मुड़ापार में खाली पड़े मकानों को उन्हें आवंटित किया जा सके. इसी दौरान घर टूटने के कारण युवक महेश श्रीवास काफी आक्रोशित था. उसने कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर बवाल मचाया. वह चीखने चिल्लाने लगा और कहने लगा कि गरीबों के सुननी होगी. मुआवजा देना होगा. जिसे जवानों ने हाथ पकड़कर कलेक्टर परिसर के बाहर निकाल दिया. जन दर्शन के दौरान काफी देर तक जमकर हंगामा होता रहा.
एडीएम ने भी दिखाए तेवर
युवक को हंगामा करता देख एडीएम सुनील कुमार नायक अपने चेंबर से बाहर निकले और कड़े लहजे में हंगामा मचा रहे युवक को कहा कि आवेदन ले लिया गया है. उसकी जांच की जा रही है और इस कलेक्ट्रेट में इस तरह उल्टी-सीधी हरकत करना ठीक नहीं है. ऐसा करोगे तो ठीक नहीं होगा. यहां तुम्हारे नौटंकी नहीं चलेगी.
हंगामा करने वाले युवक महेश श्रीवास ने बताया कि नगर पालिक निगम ने हमारा मकान तोड़ दिया है. सामान तक निकालने का समय नहीं दिया गया. हम गरीब लोग हैं, पक्का मकान बनाने की हैसियत नहीं हैं. ऐसे में हमें मुआवजा मिलना चाहिए. गरीबों का कुछ का इंतजाम होना चाहिए.