कोरबा: शहर में चोरी की अनोखी घटना सामने आई है. सीएसईबी चौकी क्षेत्र की बुधवारी बस्ती में एक चोर ने रॉबिनहुड स्टाइल में चोरी की घटना को अंजाम दिया और बस्ती वासियों के घर के सामने खाद्य सामग्री रख कर फरार हो गया. घटना बुधवार की रात की है. बुधवारी बस्ती के लोग जब सो कर उठे तो देखा कि सभी के घरों के दरवाजे के बाहर खाने का सामान रखा हुआ था. जिसमें चावल से लेकर साबुन तक शामिल था.
घरों के सामने पड़ी खाद्य सामग्री को देख लोगों की होश उड़ गए. लोगों के मन में बहुत सारे सवाल उठने लगे कि आखिर दरवाजे के सामने यह सामान किसने रखा. बुधवारी बस्ती में पवन उपाध्याय निवास करते हैं. जो कि वाहन के माध्यम से दुकानों में खाद्य सामग्रियां आर्डर लेकर पहुंचाया करते हैं. रात को घर के बाहर गाड़ी खड़ी कर वह सोने चले गए. सुबह पड़ोसी राकेश सिंह ने देखा कि उनकी गाड़ी का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरे हुए हैं.
पढ़ें-रायपुर: कपड़ा कारोबारी अमिर सोहेल अपहरण मामला, पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल छुड़ाया
थाने में शिकायत दर्ज
गाड़ी का ताला टूटा हुआ मिला तब जाकर लोगों को समझ आया कि किसी से सामग्री चुरा ली और लोगों के घर के आगे रख दिया. जिसकी शिकायत सीएसईबी चौकी में दर्ज कराई गई है.