कोरबा: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह बुधवार देर रात कोरबा पहुंच चुके हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पहले सीतामढ़ी और फिर एनटीपीसी के गेस्ट हाउस में मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच एनटीपीसी में कलेक्टर संजीव झा और एसपी संतोष कुमार सिंह केंद्रीय मंत्री को रिसीव करने पहुंचे थे. इस दौरान बीजेपी के जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह सहित बीजेपी कार्यकर्ता बड़ी तादाद में मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव 2022: विमान में विशेष सीट पर रख रायपुर लाई गई मतपेटी, स्ट्रांग रूम में सीलबंद
गुरुवार से शुरू करेंगे दौरा: बुधवार रात जैसे ही गिरिराज का आगमन कोरबा शहर में हुआ. स्वागत करने वाले कार्यकर्ताओं का तांता लग गया. जिला संगठन प्रभारी रजनीश सिंह, विधायक बेलतरा, जिला संगठन सह प्रभारी गोपाल साहू, जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहेंगे.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एनटीपीसी अतिथिगृह और कोरबा में रात्रि विश्राम करेंगे. जिसके बाद 14 जुलाई को सुबह 7:30 बजे मंत्री सिंह कोरबा के लिए प्रस्थान करेंगे. 8 से 8:30 बजे तक राम जानकी मंदिर, सीतामढ़ी में पूजा अर्चना करेंगे. 8:30 बजे राम जानकी मंदिर से एनटीपीसी अतिथिगृह के लिए प्रस्थान करेंगे.
केंद्रीय मंत्री सुबह 10 से 10:30 बजे भूमि संसाधन विभाग, भारत सरकार द्वारा प्लेनरी हॉल, विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित National Watershed Conference में जिला पंचायत कार्यालय, कोरबा से Video Conference के माध्यम से सम्मिलित होंगे. जिसके बाद 10:30 दे 11:30 बजे जिला पंचायत मीटिंग हॉल में जिला प्रशासन के साथ बैठक करेंगे.
भारत सरकार की योजनाओं का लेंगे जायजा: प्रशासन की समीक्षा बैठक के बाद 11:30 से 12:30 बजे जिला पंचायत मीटिंग हॉल में भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ वार्तालाप करेंगे. जिला पंचायत कार्यालय, कोरबा में 12:45 से 1:45 बजे तक मंत्री विश्राम करेंगे. जिसके बाद 2 बजे से 4:30 बजे तक जिला भाजपा कार्यालय, कोरबा में पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. उसके बाद मंत्री सिंह का वाल्मिकी आश्रम, कोरबा दौरा रहेगा. रात 8:00 बजे घंटा घर चौक में स्थानीय मीडिया चैनल के साथ साक्षात्कार करेंगे. 9:00 बजे मंत्री घंटा घर चौक से एनटीपीसी अतिथिगृह, कोरबा के लिए प्रस्थान करेंगे.