कोरबा: केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शुक्रवार को कोरबा दौरे पर थे. यहां उन्होंने कोरबा के बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी प्रचार किया. वह कोरबा के चारों प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल होने कोरबा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की. बातचीत के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने कांग्रेस को भ्रष्ट सरकार बताते हुए प्रदेश में बीजेपी की जीत का दावा किया.
अर्जुन मुंडा ने कांग्रेस पर किया प्रहार: अर्जुन मुंडा से जब पूछा गया कि भूपेश बघेल ने बयान दिया है कि "प्रदेश में बीजेपी नहीं रमन सिंह की चल रही है. इस पर उन्होंने कहा कि ये बीजेपी है कांग्रेस पार्टी नहीं. कांग्रेस की जो परिवारवाद वाली मानसिकता है. उसी के तहत वह काम कर रही है. पिछले 5 साल में छत्तीसगढ़ में कुशासन रहा है. छत्तीसगढ़ का भविष्य छत्तीसगढ़ की जनता के हाथ में होना चाहिए."आदिवासी मुख्यमंत्री के सवाल पर अर्जुन मुंडा ने कहा कि "यह विषय पार्टी हाई कमान का विषय है. विधायक दल के नेता जिसे चाहते हैं, वह सीएम बनता है. यही विषय विधायक दल में ही तय हो सकता है. पूर्ण बहुमत से हमारी सरकार बनेगी.सभी जगह उत्साह है. हर क्षेत्र में बीजेपी के पक्ष में सियासी हवा है."
इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के कुशासन और अव्यवस्था को लेकर जनता के बीच जाने की बात कही है.साथ ही उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में इस बार जनता भाजपा के प्रत्याशियों को जिताएगी और पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेंगी.बता दें कि लगातार छत्तीसगढ़ में बीजेपी के स्टार प्रचारक चुनावी प्रचार के लिए आ रहे हैं. इस बीच प्रदेश में सियासी बयानबाजी भी बढ़ गई है. लगातार बीजेपी और कांग्रेस प्रदेश में एक दूसरे को हर मुद्दे पर घेरते नजर आ रही है.