कोरबा: युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए जिले में लंबे समय तक निजात अभियान चलाया गया. बावजूद इसके नशे के सौदागरों पर नकेल नहीं कसी जा सकी है. अवैध शराब, गांजा, नशीले कैप्सूल पकड़े जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है. सोमवार को पुलिस ने दो युवकों के पास से प्रतिबंधित 90 स्ट्रिप और 720 नशीली कैप्सूल जब्त किया है. आरोपी युवक लगातार अन्य नशाखोर युवाओं को इसकी सप्लाई कर रहे थे.
बिना बिल के रखे थे बैन ड्रग्स: कुसमुंडा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, दो युवक शिव मंदिर कुसमुंडा के पास के एक बाइक में नशीली प्रतिबंधित दवा रखे हुए हैं. सूचना मिलने पर कोरबा एसपी यू उदय किरण के निर्देश पर कुसमुंडा थाना पुलिस की टीम पहुंची. पुलिस टीम ने सायबर सेल की मदद से आरोपी युवकों को घेराबंदी कर धर दबोचा. दोनों युवकों की तलाशी लेने पर बाइक के डिक्की में एक पॉलिथीन से पाइवॉन स्पा पल्स कंपनी का 90 स्ट्रिप, 720 पीस प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल जब्त किया गया. युवकों के पास इस दवा का कोई बिल नहीं था. जिसके बाद उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों कुसमुंडा और बाकीमोंगरा क्षेत्र के निवासी हैं.
यह भी पढ़ें: Korba: आदालत ने आरोपी पति को सुनाई आजीवन कारावास की सजा, सिलबट्टे से की थी पत्नी की हत्या
अभी पकड़ से दूर है मुख्य सरगना: कुसमुंडा थाना पुलिस ने बताया कि "प्रतिबंधित दवाओं के साथ युवकों को पकड़ा गया है. नशीली दवाएं भी जप्त की गई हैं. लेकिन यह दवा उन्हें कहां से मिली और नशीली दवाओं के इस सप्लाई चेन का मुख्य सरगना कौन है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है. मामले में मास्टरमइंड अभी पुलिस की पकड़ से दूर है."