कोरबा: कोरबा के नव पदस्थ पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली मीटिंग में साफ तौर पर कह दिया था कि जिले में अपराधिक किस्म के लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए सभी थाना चौकियों के पुलिस अधिकारियों को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद से ही पुलिस अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से सख्ती से निपट रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने गुंडा बदमाशों के लिस्ट में शामिल पंप हाउस निवासी एक युवक को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला.Korba crime news
भागने की फिराक में था आरोपी: बता दें कि आरोपी शख्स बाहर भागने के फिराक में था. आरोपी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से फरार होने के लिए स्टेशन भी पहुंच चुका था. हालांकि पुलिस ने स्टेशन से ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. शख्स पर तलवार लेकर जबरन घर में घुस जान से मारने की धमकी देने का आरोप है.Police took out procession after arresting crook in Korba
स्टेशन से गिरफ्तार हुआ आरोपी: दरअसल, बीते दिन पंप हाउस निवासी अमित चौहान ने सीएसईबी चौकी पहुंचकर मामला दर्ज करवाया कि आरोपी हरीश राव तलवार लेकर उसके घर में घुस गया और जान से मारने की धमकी दे रहा था. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर हरीश की खोजबीन शुरू की. हरीश को इस बात की भनक लग चुकी थी. वह आज सुबह छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से फरार होने के लिए स्टेशन पहुंचा. हालांकि स्टेशन से ही पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: ईटीवी भारत में खबर दिखाने के बाद पिटाई करने वाला कोरबा एसआई लाइन अटैच
पुलिस ने पूरे इलाके में आरोपी को घुमाया: गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आरोपी को जुलूस निकाल पूरे इलाके में घुमाया. इसके साथ ही लोगों को ये संकेत दिया कि आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के बाद पुलिस आरोपियों से ऐसे ही निपटेगी. बता दें कि पकड़े गए आरोपी का नाम हरीश राव है. उसके खिलाफ सीएसईबी चौकी में ही कुल 8 मामले दर्ज हैं.