ETV Bharat / state

कोरबा: मकान मालिक ने मकान खाली कराया, तो किराएदार ने चला दी गोली - Landlord fired in Korba

कोरबा के बांकी मोंगरा थाना के पास एक मकान मालिक ने किराएदार से मकान खाली कराया था. जिसके बाद युवक ने मालिक पर देशी कट्टे से फायरिंग की कोशिश की. इस हमले में मकान मालिक बाल बाल बचा गया है.

the tenant opened fire to landlord in korba
किराएदार ने मकान मालिक पर चला दी गोली
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 7:11 PM IST

कोरबा: जिले के बांकी मोंगरा थाना के पंखा दफाई में मकान मालिक ने किराएदार से मकान खाली कराया, तो किराएदार युवक ने मंगलवार को मकान मालिक को देशी कट्टे से गोली मारने का प्रयास किया. फिलहाल इस हमले में मकान मालिक बाल बाल बचा गया है. इसकी सूचना पर बाकी मोगरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और गोली चलाने वाले युवक की खोज पुलिस ने शुरू कर दी है.

किराएदार ने मकान मालिक पर चला दी गोली

पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार कुछ दिन पहले ही मकान मालिक ने युवक के अवैध काम को देख लिया था. जिसके बाद मालिक ने मकान को खाली कराया दिया था. इसी बात को लेकर युवक आक्रोशित था और उसके घर के बाहर पहुंचकर देसी कट्टे से फायरिंग कर दी.

पुलिस की टीम धर्म सिंह नाम के युवक और उसके साथियों की खोज में जुट गई है. जांच के बाद ही मामले से पर्दा उठ सकेगा कि युवक ने किन कारणों के चलते गोली चलाई है जिस तरह से युवक ने देसी कट्टे से फायरिंग की है.

कोरबा: जिले के बांकी मोंगरा थाना के पंखा दफाई में मकान मालिक ने किराएदार से मकान खाली कराया, तो किराएदार युवक ने मंगलवार को मकान मालिक को देशी कट्टे से गोली मारने का प्रयास किया. फिलहाल इस हमले में मकान मालिक बाल बाल बचा गया है. इसकी सूचना पर बाकी मोगरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और गोली चलाने वाले युवक की खोज पुलिस ने शुरू कर दी है.

किराएदार ने मकान मालिक पर चला दी गोली

पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार कुछ दिन पहले ही मकान मालिक ने युवक के अवैध काम को देख लिया था. जिसके बाद मालिक ने मकान को खाली कराया दिया था. इसी बात को लेकर युवक आक्रोशित था और उसके घर के बाहर पहुंचकर देसी कट्टे से फायरिंग कर दी.

पुलिस की टीम धर्म सिंह नाम के युवक और उसके साथियों की खोज में जुट गई है. जांच के बाद ही मामले से पर्दा उठ सकेगा कि युवक ने किन कारणों के चलते गोली चलाई है जिस तरह से युवक ने देसी कट्टे से फायरिंग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.