कोरबा: जिले के बांकी मोंगरा थाना के पंखा दफाई में मकान मालिक ने किराएदार से मकान खाली कराया, तो किराएदार युवक ने मंगलवार को मकान मालिक को देशी कट्टे से गोली मारने का प्रयास किया. फिलहाल इस हमले में मकान मालिक बाल बाल बचा गया है. इसकी सूचना पर बाकी मोगरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और गोली चलाने वाले युवक की खोज पुलिस ने शुरू कर दी है.
पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार कुछ दिन पहले ही मकान मालिक ने युवक के अवैध काम को देख लिया था. जिसके बाद मालिक ने मकान को खाली कराया दिया था. इसी बात को लेकर युवक आक्रोशित था और उसके घर के बाहर पहुंचकर देसी कट्टे से फायरिंग कर दी.
पुलिस की टीम धर्म सिंह नाम के युवक और उसके साथियों की खोज में जुट गई है. जांच के बाद ही मामले से पर्दा उठ सकेगा कि युवक ने किन कारणों के चलते गोली चलाई है जिस तरह से युवक ने देसी कट्टे से फायरिंग की है.