कोरबा : OBC समाज को 52% आरक्षण की मांग को लेकर बंद के आह्वान का शहर में खास असर नहीं दिखा. OBC और अन्य समाज के लोग लाउडस्पीकर के साथ शहर में निकले, लेकिन उन्हें समर्थन मिलता नजर नहीं आया. आंदोलन को चेंबर ऑफ कॉमर्स का समर्थन प्राप्त होने के बाद भी शहर की सभी दुकानें खुली रहीं.
बता दें कि, प्रदेश में 52% आरक्षण लागू करवाने की मांग को लेकर साहू समाज ने 13 नवंबर को बंद का आह्वान किया था.
पढ़ें :आरक्षण के समर्थन में OBC का महाबंद, जनसंख्या के आधार पर मांग रहे आरक्षण
किसी राजनीतिक दल का नहीं मिला समर्थन
साहू समाज का दावा है कि अन्य सभी वर्गों का सहयोग उन्हें प्राप्त हो रहा है. हालांकि किसी राजनीतिक दल या जनप्रतिनिधि ने फिलहाल साहू समाज के इस बंद को समर्थन नहीं दिया है. समाज के अध्यक्ष गिरधारी साहू ने बताया कि जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स का समर्थन उन्हें मिला है.