कोरबा : शहर में कुत्तों का आतंक है. जिले में कुछ आवारा कुत्तों ने कलेक्ट्रेट और कोर्ट परिसर में 2 दिन के अंदर 10 से ज्यादा लोगों को काट चुका है. पिछले 2 दिन से निगम की टीम उन 2 कुत्तों को ढूंढने में लगी है. ये कुत्ते जिला न्यायालय और कलेक्ट्रेट में लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.
निगम के अनुसार ये कुत्ते पागल नहीं हैं, अन्य कारणों से काट रहे हैं. निर्वाचन कार्यालय के पास 6 निर्वाचनकर्मियों को कुत्तों ने सुबह में काट लिया. इसके अलावा जिला न्यायलय में भी 4 लोगों के काटने की बात सामने आई है.
निगम का डॉग कैचर अमला कुत्तों की तलाशी में लगा हुआ है, लेकिन अब तक उन्हें पकड़ने में असफल है. निगम में स्वास्थ्य अधिकारी ने अब निगम अमले को परिसर में डटे रहने को कहा है, जब तक की कुत्ते पकड़ में नहीं आ जाते.