कोरबा : साल 2024 का पहला दिन सोमवार है. इसलिए लोग शिवमंदिर में जाकर भगवान से आशीर्वाद ले रहे हैं.कोरबा के शिवमंदिर में भक्तगण महादेव के चरणों में शीश झुका रहे हैं.मंदिर में आने वाले श्रद्धालु परिवार की स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना कर रहे हैं.
आधी रात के बाद पहले दिन लोग पहुंचे मंदिर : 31 तारीख को रविवार का दिन था. छुट्टी का दिन होने के कारण ज्यादातर लोगों ने परिवार के साथ नए साल की शुरुआत की.शहर के चौक चौराहों पर युवा वर्ग मस्ती के माहौल में डूबा रहा. इसके बाद एक जनवरी 2024 की शुरुआत लोगों ने मंदिरों से की है. शहर के शिवमंदिरों में ज्यादातर लोगों की भीड़ दिखाई दी. सर्वमंगला मंदिर भवानी मंदिर सहित पाली के प्राचीन शिव मंदिर और चैतुरगढ़ में भी लोगों ने पूजा कर अपना दिन शुरू किया.
पूरे दिन पिकनिक की है प्लानिंग : कोरबा जिले में पर्यटन के लिए भी अच्छे पिकनिक स्पॉट मौजूद हैं. जो प्रकृति की गोद में बसे हुए हैं. सतरेंगा, रानी झरिया, बुका देवपहरी के साथ ही परसाखोला, झोरा घाट, कॉफी पॉइंट, शंकरखोल, नरसिंह गंगा और ऐसे कई छोटे-बड़े पिकनिक स्पॉट हैं. जहां लोगो ने पिकनिक की प्लानिंग की है. दिन की शुरुआत होते ही लोग पिकनिक स्पॉट पर पहुंचने लगे हैं.