ETV Bharat / state

बीमारी ने छीन ली मासूम की मुस्कान, सरकारी योजना का लाभ नहीं लेकिन डॉक्टर ने दी उम्मीद

मुकेश लेप्रोटिक सिंड्रोम से जूझ रहा है. इस कारण मुकेश का शरीर सूज गया है. डॉक्टर ने जल्द मुकेश को इस बीमारी से बचाने का दावा किया है.

बीमारी ने छीन ली मासूम की मुस्कान
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 11:09 AM IST

Updated : Nov 18, 2019, 3:25 PM IST

कोरबा : दर्द से कराहते 4 साल के इस मासूम का नाम मुकेश है. डॉक्टर कह रहे हैं कि मुकेश में लेप्रोटिक सिंड्रोम के लक्षण हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं कि महंगा इलाज करा सकें. राज्य सरकार की स्मार्ट कार्ड जैसी सुविधा भी परिवार के पास नहीं हालांकि डॉक्टर कह रहे हैं कि उसे बचाने की पूरी कोशिश करेंगे.

पैकेज

जिस उम्र में बच्चे को खेलना-कूदना था, उस उम्र में मुकेश लाचार बिस्तर पर पड़ा है. बीमारी ने उसकी मुस्कुराहट छीन ली है. मुकेश अब न हंस सकता है, न चल सकता है, न ही दौड़ सकता है. मुकेश लेप्रोटिक सिंड्रोम नाम की बीमारी से जूझ रहा है, जिसकी वजह से 5 साल के मासूम का पूरा शरीर सूज चुका है. डॉक्टर इलाज में जुटे हैं और जल्द ही मुकेश को इस बीमारी से छुटकारा दिलाने का दावा भी कर रहे हैं.

'बैगा ने कहा डॉक्टर की जरूरत'
मुकेश जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर गांव कोरबी का रहना वाला है. अचानक एक दिन मुकेश का शरीर सूजने लगा. एक सप्ताह बीत गया, शरीर की सूजन कम होने के बजाए बढ़ती चली गई. गरीब लाचार परिवार इतना सक्षम नहीं था कि मुकेश को इलाज के लिए बाहर ले जा सके. अंत में हारकर उन्होंने बैगा का सहारा ले लिया और मुकेश को बैगा के पास ले जाकर झाड़ फूंक कराने लगे. झाड़ फूंक के कुछ ही देर बाद बैगा ने ये कह दिया ये भूत बाधा नहीं है. इसे डॉक्टर की जरूरत है.

'डॉक्टर से पोते को ठीक करने की गुहार'
मुकेश के दादा अपने पोते को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर से पोते को ठीक करने की गुहार लगाने लगे. अब पिछले कुछ दिनों से मुकेश जिला अस्पताल में भर्ती है. इलाज भी जारी है लेकिन अब तक मुकेश को कोई फायदा नहीं हुआ है. खराब आर्थिक हालात ने मुकेश के परिवार को तोड़ दिया है.

'मुकेश में लेप्रोटिक सिंड्रोम के लक्षण'
जिला अस्पताल के एमडी मेडिसिन डॉक्टर प्रिंस जैन ने कहा कि मुकेश में लेप्रोटिक सिंड्रोम के लक्षण हैं. इसमें ज्यादातर मरीज सामान्य दवाओं से ठीक हो जाते हैं, लेकिन कम उम्र में होने वाली यह बीमारी कई बार खतरनाक हो जाती है और दवा शरीर पर असर नहीं करती. इस बीमारी में किडनी से प्रोटीन लॉस हो जाता है और नसों में फैलने लगता है, जिसके कारण पूरे शरीर सूज जाता है. डॉक्टर ने कहा कि इलाज जारी है, उन्हें उम्मीद है कि वे मुकेश को ठीक कर लेंगे.

अब हम भी यही दुआ करते मासूम मुकेश जल्द ठीक होकर हंसने-बोलने लगे, लेकिन इन सबके बीच एक बार फिर सराकरी वादे और योजना खोखली साबित होती है, जो मुकेश के लिए मददगार साबित नहीं हुई.

कोरबा : दर्द से कराहते 4 साल के इस मासूम का नाम मुकेश है. डॉक्टर कह रहे हैं कि मुकेश में लेप्रोटिक सिंड्रोम के लक्षण हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं कि महंगा इलाज करा सकें. राज्य सरकार की स्मार्ट कार्ड जैसी सुविधा भी परिवार के पास नहीं हालांकि डॉक्टर कह रहे हैं कि उसे बचाने की पूरी कोशिश करेंगे.

पैकेज

जिस उम्र में बच्चे को खेलना-कूदना था, उस उम्र में मुकेश लाचार बिस्तर पर पड़ा है. बीमारी ने उसकी मुस्कुराहट छीन ली है. मुकेश अब न हंस सकता है, न चल सकता है, न ही दौड़ सकता है. मुकेश लेप्रोटिक सिंड्रोम नाम की बीमारी से जूझ रहा है, जिसकी वजह से 5 साल के मासूम का पूरा शरीर सूज चुका है. डॉक्टर इलाज में जुटे हैं और जल्द ही मुकेश को इस बीमारी से छुटकारा दिलाने का दावा भी कर रहे हैं.

'बैगा ने कहा डॉक्टर की जरूरत'
मुकेश जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर गांव कोरबी का रहना वाला है. अचानक एक दिन मुकेश का शरीर सूजने लगा. एक सप्ताह बीत गया, शरीर की सूजन कम होने के बजाए बढ़ती चली गई. गरीब लाचार परिवार इतना सक्षम नहीं था कि मुकेश को इलाज के लिए बाहर ले जा सके. अंत में हारकर उन्होंने बैगा का सहारा ले लिया और मुकेश को बैगा के पास ले जाकर झाड़ फूंक कराने लगे. झाड़ फूंक के कुछ ही देर बाद बैगा ने ये कह दिया ये भूत बाधा नहीं है. इसे डॉक्टर की जरूरत है.

'डॉक्टर से पोते को ठीक करने की गुहार'
मुकेश के दादा अपने पोते को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर से पोते को ठीक करने की गुहार लगाने लगे. अब पिछले कुछ दिनों से मुकेश जिला अस्पताल में भर्ती है. इलाज भी जारी है लेकिन अब तक मुकेश को कोई फायदा नहीं हुआ है. खराब आर्थिक हालात ने मुकेश के परिवार को तोड़ दिया है.

'मुकेश में लेप्रोटिक सिंड्रोम के लक्षण'
जिला अस्पताल के एमडी मेडिसिन डॉक्टर प्रिंस जैन ने कहा कि मुकेश में लेप्रोटिक सिंड्रोम के लक्षण हैं. इसमें ज्यादातर मरीज सामान्य दवाओं से ठीक हो जाते हैं, लेकिन कम उम्र में होने वाली यह बीमारी कई बार खतरनाक हो जाती है और दवा शरीर पर असर नहीं करती. इस बीमारी में किडनी से प्रोटीन लॉस हो जाता है और नसों में फैलने लगता है, जिसके कारण पूरे शरीर सूज जाता है. डॉक्टर ने कहा कि इलाज जारी है, उन्हें उम्मीद है कि वे मुकेश को ठीक कर लेंगे.

अब हम भी यही दुआ करते मासूम मुकेश जल्द ठीक होकर हंसने-बोलने लगे, लेकिन इन सबके बीच एक बार फिर सराकरी वादे और योजना खोखली साबित होती है, जो मुकेश के लिए मददगार साबित नहीं हुई.

Intro: कोरबा। एक अजीबो गरीब बीमारी से 4 साल के मासूम मुकेश के पूरा शरीर सूज गया है। जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर गांव कोरबी से दादा बलदेव मुकेश को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे हैं । जिनका का कहना है कि अब तक बीमारी को समझ नहीं सके है। मुकेश के पूरा शरीर सूज गया है यह हालात पिछले 1 सप्ताह से बने हुए हैं। स्थिति में कुछ सुधार होता नहीं दिख रहा है। परिवार की माली हालत भी इतनी मजबूत नहीं है कि वह महंगे इलाज का बोझ उठा सकें। परिवार के पास सरकारी योजना वाला स्मार्ट कार्ड भी नहीं है जिससे मुश्किल कम होती नहीं दिख रही है।
Body:पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम तनेरा से दादा बलदेव अपने पोते मुकेश को लेकर जिला अस्पताल आये हैं। उनका कहना है कि गांव के बैगा से भी झाड़-फूंक कराया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बैगा ने कहा कि भूत प्रेत की बाधा नहीं नहीं है। इसे डॉक्टरी इलाज की जरूरत है। लेकिन चूंकि गांव दुर्गम क्षेत्र में बसा हुआ है। वहां तक संजीवनी एक्सप्रेस भी नहीं पहुंच सकी।
इसके कारण अस्पताल पहुंचने में थोड़ा विलंब हुआ। अब पिछले कुछ दिनों से मुकेश जिला अस्पताल में भर्ती है। इलाज जारी है, लेकिन अब तक कोई फायदा नहीं हुआ है। पूरे शरीर में सूजन है। जिससे मुकेश चलने-फिरने के लायक भी नहीं है। इलाज के हमारे पास पैसे नहीं हैं, स्मार्ट कार्ड भी नहीं बन सका है।Conclusion:कई बार दवाइयां नहीं करती असर
जिला अस्पताल के एमडी मेडिसिन डॉक्टर प्रिंस जैन के मुताबिक यह लेप्रोटिक सिंड्रोम के लक्षण हैं। जिसमे ज्यादातर मरीज सामान्य दवाओं से ठीक हो जाते हैं। लेकिन कम उम्र में होने वाली यह बीमारी कई बार खतरनाक हो जाती है। जब दवा शरीर के पर असर नहीं करती। इस बीमारी में किडनी से प्रोटीन लॉस हो जाता है, वह नसों में फैलने लगता है। जिसके कारण पूरे शरीर में सूजन रहती है। इलाज जारी है उम्मीद है कि हम यही मुकेश का इलाज कर लेंगे।

बाइट। बलदेव सिंह मुकेश के दादा
विजुअल
Last Updated : Nov 18, 2019, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.