कोरबा: रामपुर विधानसभा में रजगामार पुलिस ने सुनसान इलाकों से सबमर्सिबल पंप चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा है. आरोपियों के पास से 16 सबमर्सिबल और 2 जेट पंप भी बरामद किया गया है. जिसकी कुल कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रुपए है. गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इसे पुलिस की बड़ी कामयाबी के रूप में भी देखा जा रहा है.
पकड़े गए आरोपियों में हरनारायण मंझवार, परमजीत जांगड़े, राजाराम मंझवार, जय कुमार केवट, हेमंत कुमार खड़िया शामिल हैं. रजगामार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम बुंदेली में कुछ लड़के चोरी का सबमर्सीबल पंप बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से पंप भी बरामद किए गए हैं.
पढ़ें: SPECIAL: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चुनौती
पुलिस के मुताबिक आरोपी एक साथ मिलकर योजना बनाकर रात के समय सुनसान जगहों पर मौका देखकर सबमर्सीबल पम्प चोरी करते थे. उसे अपने खेत बाड़ी में उपयोग करते थे. गिरोह के 2 सदस्य परमजीत जांगड़े और हरनारायण मंझवार पूर्व में केडा विभाग में पंप फिटिंग का कार्य करते थे. उसी दौरान ये पम्प लगाने और निकालने कार्य में दक्ष हो चुके थे. बेमेतरा में माता भद्रकाली मंदिर के सामने किराना दुकान से शटर तोड़कर नकदी चोरी करने वाले 3 चोरों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने उनके पास से 2 लाख 30 हजार नकद भी बरामद कर लिया है.
प्रदेश में अचानक अपराध के आंकडे़ बढ़ रहे हैं. पुलिस भी इस ओऱ तेजी से कार्रवाई कर रही है. हाल के दिनों की बात की जाए तो SECL की बंद पड़ी खदान से लोहा चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बेमेतरा में माता भद्रकाली मंदिर के सामने किराना दुकान से शटर तोड़कर नकदी चोरी करने वाले 3 चोरों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, पुलिस ने उनके पास से 2 लाख 30 हजार नकद भी बरामद कर लिया है.