कोरबा: 'हरियर छत्तीसगढ़ अभियान' के तहत छत्तीसगढ़ में 13 जुलाई से 21 जुलाई तक पौधरोपण किया जा रहा है. प्रदेश में बड़े स्तर पर पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है, ताकि प्रदेश हरा-भरा हो सके. साथ ही दूषित हो रहे पर्यावरण को बचाया जा सके.
![students teacher principal planted plants](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8082678_1.jpg)
इसी के तहत हायर सेकेंडरी स्कूल बरपाली में पौधारोपण कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल केआर राठौर, स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका और बच्चे गांव के सरपंच सुमित्रा बाई, उपसरपंच अजय सोनी, विजय पांडे, करतला क्षेत्र के वन विभाग रेंज ऑफिसर शहादत खान ने भी हिस्सा लिया. सभी लोग एक-एक पौधा लगाकर उस पौधे की देखरेख के लिए सभी लोगों ने एक साथ वचन लिया. पौधरोपण अभियान के तहत फलदार पौधे आंवला, काजू के साथ नीम, करंज के पौधे भी वन विभाग ने लगाये.
![students teacher principal planted plants](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8082678_3.jpg)
पढ़ें- रायपुर: पौधों की पूजा कर किया गया पौधरोपण, MLA विकास उपाध्याय रहे मौजूद
13 से 21 जुलाई तक पौधरोपण का आयोजन
वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि भारत शासन ने पर्यावरण संतुलन के लिए वन उत्सव का आयोजन किया गया है. शासकीय विद्यालयों का चयन शासन ने किया है उसी की तहत यह वन उत्सव कार्यक्रम 13 से 21 जुलाई तक आयोजन किया गया है. इसके तहत करतला रेंज में एक हजार पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है.
![students teacher principal planted plants](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8082678_2.jpg)
सरकार ने 7 करोड़ पौधे लगाने का रखा है लक्ष्य
इस साल छत्तीसगढ़ सरकार ने 'हरियर छत्तीसगढ़ अभियान' के तहत करीब 7 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बैठक लेकर सभी अधिकारियों को निर्देशित भी किया है. साथ ही पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक वीडियो संदेश के जरिए लोगों से पर्यावरण संरक्षण की अपील की थी.