कोरबाः अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कटघोरा में श्रमजीवी पत्रकार संघ ने महिलाओं को सम्मानित किया. कार्यक्रम में कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर की धर्मपत्नी प्रमिला कंवर और वनमंडलाधिकारी शमा फारूखी ने महिलाओं को सम्मानित किया.
50 महिलाओं को किया गया सम्मानित
श्रमजीवी पत्रकार संघ कटघोरा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 50 महिलाओं को कोरोना योद्धा सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया. जिसमें स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास और नगर पालिका परिषद की महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.
कटघोरा वही जगह है, जहां कोरोनाकाल में सबसे ज्यादा कोरोना के केस मिले थे. यह प्रदेश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन गया था. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य, पुलिस, नगर पालिका की महिला कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर अपने मोर्चे पर डटी रहीं.
महिला दिवस पर महिला जवानों ने स्वच्छता दीदियों को किया सम्मानित
कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीरा रामशरण कंवर, नोहर कंवर, भावना जायसवाल, नगर पालिका के अध्यक्ष रतन मित्तल, कटघोरा उप थाना प्रभारी अशोक शर्मा समेत कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे.