कोरबा: बांकी मोंगरा में किराएदार का मकान मालिक से मकान खाली करवाने पर विवाद हो गया था. जिसमें किराएदार ने गोली चला दी थी. बांकी मोंगरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके पास से प्रयोग किए गए देशी कट्टे बरामद कर लिए हैं.
बाकी थाना प्रभारी ने बाताया 'आरोपी महाबीर सारथी और धर्म सिंह राजपूत में धर्म आदतन अपराधी है. पहले भी इसपर बांकी थाना में कई मामले लंबित है. फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर IPC की धारा 307,304,148,149,207 के तहत कार्रवाई करके जेल भेजने की तैयारी कर रही है'