कोरबा: कोरबा में प्रभु श्रीराम के मंदिर में आज प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पुरी मठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती कोरबा पहुंचे हुए हैं. इसके साथ ही मशहूर कथा वाचिका जया किशोरी भी कोरबा में हैं.
कार्यक्रम की रूपरेखा: मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी 8 जून से ही शुरू हो चुकी है. 6 जिलों की पुलिस यहां सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रहेगी. आज सुबह 9:00 बजे से प्राण प्रतिष्ठा की पूजा शुरू हो चुकी है. इसी के साथ ही महाभंडारे का भी आयोजन किया गया है. महिलाओं की एक विशाल कलश यात्रा का भी आयोजन किया गया है. शाम को 5:00 बजे से डीडीएम रोड स्थित राम दरबार परिसर में ही जया किशोरी की सभा होगी. कार्यक्रम में हजारों की भीड़ आने की संभावना है. जिसके लिए इंदिरा गांधी स्टेडियम में पार्किंग की व्यवस्था है. कुसमुंडा की तरफ से आने वाले लोगों के लिए मल्टी लेवल पार्किंग में पार्किंग की व्यवस्था है. डीडीएम रोड के दोनों तरफ बैरिकेड लगाकर यहां वाहनों के प्रवेश को रोका गया है. पुलिस ने 1 रूट चार्ट भी जारी किया है.
क्या कहते हैं राजस्व मंत्री: मंत्री जयसिंह ने शहर में एक भव्य राम मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बनवाया है. जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि मंदिर बनवाने की प्रेरणा उन्हें उनकी मां से मिली.
मेरी मां धार्मिक प्रवृत्ति की थी. उनकी प्रेरणा से ही मैं आज भी रोज सुबह मंदिर जाता हूं. इस मंदिर का मैंने निर्माण कराया है. राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र से कारीगर बुलवाए थे. मजदूरों के साथ ही पत्थर पर नक्काशी करने वाले 30 से 40 ऐसे कारीगर हैं, जिन्होंने अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण में भी अपना योगदान दिया है. अयोध्या की मिट्टी और सरयू नदी का जल लाकर यहां स्थापित किया गया है."- जयसिंह अग्रवाल, राजस्व मंत्री
राजस्थान के गुलाबी पत्थर से बना मंदिर: राम दरबार में गुलाबी रंग के खास किस्म के संगमरमर पत्थर का उपयोग किया गया है. यह पत्थर सिर्फ राजस्थान के बंसी पहाड़ पर ही मिलते हैं. इन्हीं पत्थरों का उपयोग अयोध्या के राम मंदिर निर्माण में भी हुआ है.