कोरबा: पाली क्षेत्र में लंबे समय से सब डिविजनल मजिस्ट्रेट यानी एसडीएम कार्यालय की मांग की जा रही थी. इस मांग के मद्देनजर दो साल पहले पाली महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एसडीएम दफ्तर के स्थापना की घोषणा की थी. इस एलान के बाद जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया था. इन्हीं तैयारियों के तहत इसी साल के शुरुआत में जिला कलेक्टर किरण कौशल ने पोंड़ी-उपरोड़ा के एसडीएम अरुण कुमार खलखो को पाली अनुविभाग का एसडीएम नियुक्त किया था. सोमवार को तहसील परिसर में ही अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का शुभारंभ किया गया.
इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, स्कूल-शिक्षा और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम, राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल और क्षेत्रीय सांसद ज्योत्स्ना महंत शामिल रही.
कोरबा निगम आयुक्त समेत कई अधिकारियों को लगी वैक्सीन
- दो तहसील के साथ 138 ग्राम पंचायत भी पाली अनुविभाग में शामिल.
- पाली महोत्सव के दौरान दो वर्ष पहले मुख्यमंत्री ने किया था एसडीएम कार्यालय स्थापना का एलान.
- पिछले वर्ष जुलाई में जिला प्रशासन ने जारी की थी अधिसूचना.
- जिले में कोरबा, कटघोरा और पोंड़ी-उपरोड़ा के साथ पाली अब चौथा अनुविभाग.
पाली अनुविभाग में दो तहसील, 138 ग्राम पंचायत, एक जनपद, एक नगर पंचायत शामिल है. पाली अनुविभाग की कुल जनसंख्या 1 लाख 93 हजार 186 है. जिसका फैलाव करीब 58 हजार 752 हेक्टेयर में है. नए दफ्तर की शुरुआत के बाद अब क्षेत्र के ग्रामीणों को राजस्व और प्रशासकीय कार्यों के लिए कटघोरा की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी.