ETV Bharat / state

किसी की असल जिंदगी में घट रही है ये फिल्मी कहानी, कौन भेज रहा है 'मौत के खत' - पुलिस

कोरबा: अगर आप सिनेमा के शौकीन हैं, तो आपने कई ऐसी फिल्में देखी होंगी जिसमें हीरो को बार-बार, कई बार खतों के जरिए जान से मारने की धमकी दी जाती थी. रील लाइफ की ये कहानी अब रियल लाइफ में भी घटी है. जिला है कोरबा, इलाका डोंडीपारा और पीड़ित है यहां रहने वाली एक लड़की.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Mar 9, 2019, 8:42 PM IST

मामला सीएसईबी पुलिस चौकी के एरिया में आने वाले ढोढ़ीपारा का है. मैटर भले ही असली हो लेकिन इसके पीछे की कहानी एकदम फिल्मी लगती है. छात्रा को धमकियों से भरा पहला खत गर्ल्स मिडिल स्कूल के टॉयलेट में मिला. छात्रा ने इसकी शिकायत स्कूल की टीचर से की. शिक्षिका ने किसी की शरारत समझकर मामले को नजरअंदाज कर दिया.

वीडियो

वॉशरूम से लेकर डस्टबीन में मिला खत
अभी सभी ने सांस ही ली थी कि एक और लेटर मिला, इस बार जगह थी घर का वॉशरुम. खत में छात्रा के नाम के साथ मौत लिखा हुआ था, इसके बाद जो सिलसिला शुरू हुआ वो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. कभी क्लासरूम में डेस्क के नीचे, कभी घर के आंगन में, कभी डिस्टबीन में मानो जैसे खत खुद छात्रा का पीछा कर रहा हो.
चाचा को भी मिली धमकी
जितना रोचक यह मामला उतना ही क्रिएटिव थ्रेड लेटर्स का राइटर भी है. लिखने वाले ने इन खतों में स्केच या फिर रंग बिरंगे क्रेयॉन पेनों का इस्तेमाल किया है. ब्लैकमेलर हर बार अलग-अलग नाम का इस्तेमाल करता है. वो पत्र में घर की पूरी जानकारी लिखता है. वो अपना नाम आत्मा, टोनही, वीर और ना जाने क्या-क्या लिखता है. ब्लैकमेलर ने लड़की के चाचा को भी धमकी दे डाली.
दीवार पर लिखा नाम
हैरत की बात यह है कि, घर की दीवार पर भी छात्रा का नाम लिख दिया गया और घर के किसी सदस्य को कानो कान खबर तक नहीं हुई. बता दें कि घर में कुल 19 लोग रहते हैं. परिवारवालों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के लिए बना अबूझ पहेली
खास बात यह है कि शुक्रवार की रात पुलिस की टीम ने छात्रा के घर जाकर आगे से खत नहीं मिलने आश्वासन दिया और उसके कुछ ही वक्त बाद घर के आगन से एक बार फिर धमकी भरा खत बरामद हुआ. ये सब कौन और क्यों कर रहा है, यह एक अबूझ पहेली बना हुआ है. अब देखना यह है कि खाकीवाले आखिर कब तक खतवाले का खेल खत्म कर पाएंगे.

मामला सीएसईबी पुलिस चौकी के एरिया में आने वाले ढोढ़ीपारा का है. मैटर भले ही असली हो लेकिन इसके पीछे की कहानी एकदम फिल्मी लगती है. छात्रा को धमकियों से भरा पहला खत गर्ल्स मिडिल स्कूल के टॉयलेट में मिला. छात्रा ने इसकी शिकायत स्कूल की टीचर से की. शिक्षिका ने किसी की शरारत समझकर मामले को नजरअंदाज कर दिया.

वीडियो

वॉशरूम से लेकर डस्टबीन में मिला खत
अभी सभी ने सांस ही ली थी कि एक और लेटर मिला, इस बार जगह थी घर का वॉशरुम. खत में छात्रा के नाम के साथ मौत लिखा हुआ था, इसके बाद जो सिलसिला शुरू हुआ वो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. कभी क्लासरूम में डेस्क के नीचे, कभी घर के आंगन में, कभी डिस्टबीन में मानो जैसे खत खुद छात्रा का पीछा कर रहा हो.
चाचा को भी मिली धमकी
जितना रोचक यह मामला उतना ही क्रिएटिव थ्रेड लेटर्स का राइटर भी है. लिखने वाले ने इन खतों में स्केच या फिर रंग बिरंगे क्रेयॉन पेनों का इस्तेमाल किया है. ब्लैकमेलर हर बार अलग-अलग नाम का इस्तेमाल करता है. वो पत्र में घर की पूरी जानकारी लिखता है. वो अपना नाम आत्मा, टोनही, वीर और ना जाने क्या-क्या लिखता है. ब्लैकमेलर ने लड़की के चाचा को भी धमकी दे डाली.
दीवार पर लिखा नाम
हैरत की बात यह है कि, घर की दीवार पर भी छात्रा का नाम लिख दिया गया और घर के किसी सदस्य को कानो कान खबर तक नहीं हुई. बता दें कि घर में कुल 19 लोग रहते हैं. परिवारवालों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के लिए बना अबूझ पहेली
खास बात यह है कि शुक्रवार की रात पुलिस की टीम ने छात्रा के घर जाकर आगे से खत नहीं मिलने आश्वासन दिया और उसके कुछ ही वक्त बाद घर के आगन से एक बार फिर धमकी भरा खत बरामद हुआ. ये सब कौन और क्यों कर रहा है, यह एक अबूझ पहेली बना हुआ है. अब देखना यह है कि खाकीवाले आखिर कब तक खतवाले का खेल खत्म कर पाएंगे.
Intro:छठवीं में पढ़ रही छात्रा को मौत की धमकी मिल रही है। परिजनों ने बताया कि बीते 15 दिन में 25 धमकी भरे पत्र मिल चुके हैं। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। पीड़ित छात्रा भी 25 फरवरी से स्कूल नहीं जा रही है। छात्रा की वार्षिक परीक्षा शुरू होने वाली है ऐसे में परिजनों की चिंता और बढ़ गई है।


Body:मामला सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ढोढ़ीपारा का है। ढोढ़ीपारा में मुन्ना खान अपने तीन भाई मेहराब, जारद और अनवर खान के साथ संयुक्त परिवार में रहते हैं। छात्रा मेहराब खान की बेटी है। छात्रा को सबसे पहला धमकी भरा पत्र गर्ल्स मिडिल स्कूल के टॉयलेट में मिला। इसकी जानकारी जब उसने अपने शिक्षिका को दी तो उन्होंने इसे बेकार की बात बता कर नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद धमकी भरे पत्र मिलने का सिलसिला शुरू हो गया। अगला धमकी भरा पत्र घर के बाथरूम में मिला। इन सभी पत्र में छात्रा के नाम के साथ मौत लिखा हुआ है। इसके बाद से कभी क्लासरूम की बेंच पर तो कभी घर के आंगन में, घर के बाथरूम में, कचड़े डब्बे में और अलग-अलग जगह यह धमकी भरे पत्र मिलने शुरू हो गए। रोचक बात यह भी है कि इन पत्रों को लिखने में पेन स्केच पेन क्रेयॉन और अन्य रंगीन कलमों का इस्तेमाल किया गया है। पत्र भेजने वाला ब्लैकमेल हर पत्र में अलग अलग नाम के साथ पत्र भेज रहा है। वह पत्र में घर की पूरी जानकारी लिखता है। उसने अपना नाम आत्मा, टोनही, वीर और किसी किसी पत्र में घर के ही अलग अलग लोगों का नाम लिखकर भेज दिया है। एक पत्र में तो उस ब्लैकमेलर ने छात्रा के चाचा को भी धमकी दे डाली। एक हैरतअंगेज बात यही भी है कि घर की दीवार पर भी छात्रा का नाम लिख दिया गया है। घर में कुल 19 लोग रहते हैं लेकिन किसी को भी नहीं पता कि यह किसने किया। परिवार के साथ पुलिस को भी जब इस मामले की जानकारी मिली तो वो भी आश्चर्यचकित हो गई। इसमें मज़े की बात यह है कि बीती रात पुलिस मामले की जानकारी लेने पीड़ित छात्रा के घर गई थी। पुलिस ने आश्वासन दिया कि अब ब्लैकमेलर की पत्र भेजने की हिम्मत नहीं होगी और हम उसे जल्द ढूंढ निकलेंगे। पुलिस के जाने के 5 मिनट के भीतर एक और पत्र घर के आंगन में पड़ा मिला।
हालांकि पुलिस ने सभी पत्रों को जब्त कर लिया है। इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 506, 507 के तहत अपराध दर्ज कर तहक़ीक़ात शुरू कर दी है।

नोट: कुछ विसुअल मेल से भी भेजे गए हैं।

बाइट- मुन्ना खान, पीड़ित छात्रा के बड़े पिताजी
बाइट- दुर्गेश कुमार शर्मा, थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.