ETV Bharat / state

मनरेगा और RES विभाग के अधिकारी और क्लर्क पर मनमानी का आरोप, सरपंचों ने की कार्रवाई की मांग - लिपिक और एसडीओ पर मनमानी का आरोप

कोरबा ब्लॉक के सरपंचों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. सरपंच संघ ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के एसडीओ पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है. साथ ही मनरेगा शाखा में पदस्थ क्लर्क पर भी कई गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

Sarpanches submitted memorandum to the collector
सरपंचों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 5:59 PM IST

Updated : Dec 3, 2020, 8:51 PM IST

कोरबा: जिले में विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार से परेशान होकर सरपंच लामबंद हो गए हैं. सरपंच संघ ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के एसडीओ पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है. साथ ही मनरेगा शाखा में पदस्थ क्लर्क पर भी कई गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

कोरबा ब्लॉक के सरपंचों ने ग्रामीण यांत्रिका सेवा विभाग में एसडीओ एचएन सिंह और मनरेगा में पदस्थ क्लर्क योगेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सरपंच संघ ने कलेक्टर को शिकायती पत्र सौंपा है. जिसमें उन्होंने 7 दिन के अंदर एसडीओ और लिपिक के ट्रांसफर की मांग की है. सरपंचों ने मांग पूरी नहीं होने पर भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है.

मनरेगा शाखा के क्लर्क पर भुगतान रोकने का आरोप

सरपंचों का आरोप है कि मनरेगा शाखा में पदस्थ लिपिक योगेंद्र प्रताप सिंह बिल पुटअप करने के बाद भी भुगतान करने में आनाकानी करते है. जिसके कारण सालों से भुगतान लंबित है. सरपंचों का कहना है कि नियम बताकर भुगतान लटका दिया जाता है. जिसके कारण उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि भुगतान नहीं हो पाने के कारण वे कर्ज लेकर काम करने को मजबूर है.

एसडीओ पर अवैध वसूली का आरोप
दूसरी शिकायत पत्र में सरपंचों ने आरईएस विभाग में पदस्थ एसडीओ एचएन सिंह के खिलाफ लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा कि एसडीओ कार्यों का सत्यापन नहीं करते है और शिकायत करने पर सरपंचों से अभद्र व्यवहार किया जाता है. इसके अलावा ग्राम पंचायत में होने वाले कार्यों का मूल्यांकन इंजीनियर के माध्यम से कराया जाता है, लेकिन एसडीओ इस मूल्यांकन को दरकिनार कर अनावश्यक तौर पर सत्यापन करने में देरी करते हैं. इसकी आड़ में सरपंचों से अवैध राशि की मांग की जाती है. जिसके कारण जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है.

पढ़ें: औचक निरीक्षण: बेमेतरा ADM पहुंचे धान खरीदी केंद्र, कई जगह अबतक शुरू नहीं हो सकी खरीदी

उग्र प्रदर्शन की चेतावनी

सरपंच संघ ने 7 दिन के अंदर कार्रवाई नहीं करने पर उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. इस बारे में जब कलेक्टर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सीईओ के माध्यम से शिकायत पुटअप करवाने को कहा है. उन्होंने बताया कि शिकायतों की प्रतिलिपि सरपंचों ने पूर्व गृहमंत्री और वर्तमान रामपुर विधायक ननकीराम कंवर को भी सौंपी है.

कोरबा: जिले में विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार से परेशान होकर सरपंच लामबंद हो गए हैं. सरपंच संघ ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के एसडीओ पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है. साथ ही मनरेगा शाखा में पदस्थ क्लर्क पर भी कई गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

कोरबा ब्लॉक के सरपंचों ने ग्रामीण यांत्रिका सेवा विभाग में एसडीओ एचएन सिंह और मनरेगा में पदस्थ क्लर्क योगेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सरपंच संघ ने कलेक्टर को शिकायती पत्र सौंपा है. जिसमें उन्होंने 7 दिन के अंदर एसडीओ और लिपिक के ट्रांसफर की मांग की है. सरपंचों ने मांग पूरी नहीं होने पर भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है.

मनरेगा शाखा के क्लर्क पर भुगतान रोकने का आरोप

सरपंचों का आरोप है कि मनरेगा शाखा में पदस्थ लिपिक योगेंद्र प्रताप सिंह बिल पुटअप करने के बाद भी भुगतान करने में आनाकानी करते है. जिसके कारण सालों से भुगतान लंबित है. सरपंचों का कहना है कि नियम बताकर भुगतान लटका दिया जाता है. जिसके कारण उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि भुगतान नहीं हो पाने के कारण वे कर्ज लेकर काम करने को मजबूर है.

एसडीओ पर अवैध वसूली का आरोप
दूसरी शिकायत पत्र में सरपंचों ने आरईएस विभाग में पदस्थ एसडीओ एचएन सिंह के खिलाफ लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा कि एसडीओ कार्यों का सत्यापन नहीं करते है और शिकायत करने पर सरपंचों से अभद्र व्यवहार किया जाता है. इसके अलावा ग्राम पंचायत में होने वाले कार्यों का मूल्यांकन इंजीनियर के माध्यम से कराया जाता है, लेकिन एसडीओ इस मूल्यांकन को दरकिनार कर अनावश्यक तौर पर सत्यापन करने में देरी करते हैं. इसकी आड़ में सरपंचों से अवैध राशि की मांग की जाती है. जिसके कारण जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है.

पढ़ें: औचक निरीक्षण: बेमेतरा ADM पहुंचे धान खरीदी केंद्र, कई जगह अबतक शुरू नहीं हो सकी खरीदी

उग्र प्रदर्शन की चेतावनी

सरपंच संघ ने 7 दिन के अंदर कार्रवाई नहीं करने पर उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. इस बारे में जब कलेक्टर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सीईओ के माध्यम से शिकायत पुटअप करवाने को कहा है. उन्होंने बताया कि शिकायतों की प्रतिलिपि सरपंचों ने पूर्व गृहमंत्री और वर्तमान रामपुर विधायक ननकीराम कंवर को भी सौंपी है.

Last Updated : Dec 3, 2020, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.