कोरबा: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए नगर निगम ने शहर में एक और महत्वपूर्ण इंतजाम किया है. किसी कारण से अगर कोई घर से बाहर निकलता है, तो उसे सिर से पांव तक सैनिटाइज करने के लिए 2 स्थानों पर सैनिटाइजिंग टनल लगाई गई है.
सैनिटाइजिंग टनल एक छोटी सी सुरंग है, जहां से सैनिटाइजर के फव्वारे तेजी से निकलते हैं. इस सुरंग के भीतर से गुजरते ही व्यक्ति, चंद सेकेंड में ही पूरी तरह से सैनिटाइज हो जाता है. जिससे शरीर और कपड़ों पर लगे सभी वायरस एक साथ खत्म हो जाते हैं.
कीटाणुनाशक दो सैनिटाइजिंग टनल का लोकार्पण
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और नियंत्रण की दिशा में निगम की ओर से 02 कीटाणुनाशक सैनिटाइजिंग टनल का लोकार्पण किया है. इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद और आयुक्त राहुल देव मौजूद रहे.
निगम के कर्मचारी करेंगे देखरेख
निगम की ओर से बुधवारी बाजार कोरबा में कांट्रेक्टर उमेश राठौर के सहयोग से और पुराना बस स्टैण्ड कोरबा स्थित गीतांजलि भवन के सामने कॉन्ट्रैक्टर अभिषेक गोयल के सहयोग से कीटाणुनाशक शोधन कक्ष बनाया गया है. जिसमें सैनीटाईजर का उपयोग कर फुहारों के माध्यम से कक्ष के अंदर प्रवेश करने वाले व्यक्ति को सैनीटाईज किया जा रहा है. निगम की ओर से शोधन कक्षों के लिए सैनीटाईजर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसकी देखरेख और संचालन के लिए निगम कर्मचारियों की तैनाती की गई है.
निगम की अनोखी पहल
मंत्री अग्रवाल ने सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए फीता काटकर दोनों कीटाणुनाशक शोधन कक्षों का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होने कहा कि निगम की ओर से नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की दिशा में यह एक अच्छा कदम उठाया गया है, जो निश्चित रूप से सराहनीय है. उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में राज्य सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और नियंत्रण की दिशा में पूरी सजगता के साथ कार्य कर रहा है, छत्तीसगढ़ की स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर है, 10 में से 09 संक्रमित व्यक्ति इलाज उपरांत ठीक हो चुके हैं.
औद्योगिक प्रतिष्ठानों से की अपील
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने नगर निगम कोरबा के ओर से कीटाणुनाशक शोधन कक्षों की, स्थापना की प्रशंसा करते हुए कहा कि, यहां पर स्थित समस्त सार्वजनिक और औद्योगिक प्रतिष्ठानों एन.टी.पी.सी., बालको, सी.एस.ई.बी., एस.ई.सी.एल. आदि से आग्रह करते हुए कहा कि प्रतिष्ठान भी अपने-अपने क्षेत्रों में समुचित मात्रा में कीटाणुनाशक शोधन कक्षों को स्थापित कराएं ताकि नोवल कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही इस लड़ाई को और अधिक बल मिल सके.