कोरबाः हर साल की तरह इस बार भी सर्वमंगला नगर दुरपा में मां सर्वमंगला साईं सेवा समिति ने साईं पालकी यात्रा का आयोजन किया. इस आयोजन को लेकर शहरवासियों में खुशी का माहौल है. सभी साईं भक्त यात्रा में झूमते गाते नजर आए.
साईं पालकी यात्रा में दिखा गजब का उत्साह
साईं बाबा की शोभा पालकी यात्रा निकाली गई. बाबा की पालकी यात्रा सर्वमंगला नगर साईं चौक से प्रारंभ होकर दुल्लापुर, एसजीपी कॉलोनी, सर्वमंगला नगर, बरमपुर, आजाद नगर तक पहुंची. यह यात्रा साईं चौक पर खत्म हुई. पालकी यात्रा में श्रद्धालु झूमते,नाचते और गाते हुए शामिल हुए. 18 फरवरी को पालकी यात्रा के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा.
कोरिया में निकाली गई श्री राम रथ यात्रा
पालकी यात्रा में शामिल हुए भक्त
साईं पालकी यात्रा के दौरान वार्ड पार्षद भानुमति जायसवाल, भाजपा नेता माधव प्रसाद जायसवाल, वमाखन यादव, इंद्रजीत सिंह और चंद्रहास यादव मौजूद रहे. इस बार इस यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु नजर आए.