कोरबा: जिले के वनांचल क्षेत्र मोरगा में एक ग्रामीण युवक की तीर धनुष से हत्या कर दी गई है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी है. मोरगा जिले का आदिवासी बहुल क्षेत्र है. जहां अब भी लोग सुरक्षा के लिए तीर धनुष का इस्तेमाल करते हैं. कई बार इस क्षेत्र में गंभीर हादसे भी हुए हैं. जिसमें इस तरह के हथियारों का उपयोग किया गया है. ताजा मामले में भी पुलिस ने तीर धनुष के इस्तेमाल से ही हत्या की बात कही है. हालांकि हत्यारा अभी पुलिस की पकड़ से दूर है. जिसकी तलाश जारी है.
गोद लिया बेटा था प्रताप : घटना सोमवार की है. जब रामप्रसाद गोंड़(75) ने पुलिस को सूचना दी. उसने बताया कि मृतक प्रताप(34) को कुछ साल पहले गोद लिया था. गांव के एक व्यक्ति ने उसे जानकारी दी कि उसका गोद लिया बेटा नदी के पास मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. शव खून से लथपथ है. यह खबर सुनते ही गांव में सनसनी फैल गई. प्रताप के परिजन व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने देखा कि धनुष से छोड़े गए तीर के जरिए उसकी हत्या की गई है. बांगो पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर में कुल्हाड़ी से भी हमला करने के निशान दिख रहे हैं.
Bijapur News: बीजापुर में नक्सलियों ने युवक की हत्या की
एक ग्रामीण घटना के बाद से ही फरार : सूचना के बाद हत्या का अपराध दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मोरगा जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूरी पर है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हत्या के बाद से ही इलाके का एक व्यक्ति चरण धनुहार उर्फ धीवा घटना के बाद से ही गांव से फरार है.
जिस पर पुलिस को शक है. पुलिस युवक की तलाश कर रही है. फरार युवक के मिलने पर पूछताछ से आगे की दिशा तय होगी. फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि ग्रामीण की हत्या के पीछे कौन लोग शामिल हैं. उन्होंने किस उद्देश्य से हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.