कोरबा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ. जिले के 6 विकासखंडों से 74 स्वयंसेवकों ने इस प्रशिक्षण वर्ग में भाग लिया. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता कोरबा विभाग संघ चालक सत्येंद्र दुबे रहे.
बुधवारी के सरस्वती शिशु मंदिर में RSS का प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न हुआ. 22 दिसंबर से शुरू ये कार्यक्रम 7 दिनों तक चला. जहां सत्येंद्र दुबे ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि घर का त्याग कर देश की सेवा करने आए हैं. सब यहां प्रेम से रह कर ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं. संघ का कार्य प्रेम आधारित है. इस दौरान उन्होंने हेडगेवार का जिक्र भी किया.