कोरबा: कटघोरा नगर में करीब 2 बजे अज्ञात उठाई गिरोह ने कांजीपानी निवासी CISF के रिटायर्ड जवान की बाइक की डिक्की से 5 लाख रुपयों से भरा बैग पार कर दिया. इस घटना से आसपास हड़कंप मच गया. पुलिस को सूचना मिलते ही पूरी टीम घटना स्थल पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुट गई.
कांजीपानी निवासी CISF रिटायर्ड जवान ने कटघोरा स्थित बैंक से 5 लाख रुपए निकाले. रुपयों को बैग में डालकर बाइक की डिक्की में रख दिया. फिर कटघोरा के दुर्गामंदिर के पास मेडिकल स्टोर के किनारे बाइक को खड़ा कर दिया और कुछ काम के लिए कहीं चले गए. इसी बीच अज्ञात उठाई गिरोह ने मौके का फायदा उठाया.
5 लाख की उठाईगिरी: अज्ञात उठाई गिरोह बाइक की डिक्की से रुपयों से भरा बैग पार कर वहां से रफू चक्कर हो गया. जब वापस रिटायर्ड जवान बाइक के पास पहुंचे तो देखा कि डिक्की खुली है और रुपयों से भरा बैग नहीं है. यह देखकर रिटायर्ड जवान हड़बड़ा गया और चिल्लाने लगा. वहां पर खड़े आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया.
इस घटना की तत्काल सूचना कटघोरा पुलिस को दी गई. कटघोरा थाना प्रभारी आश्विन राठौर ने अपनी टीम को घटना स्थल पर रवाना किया. पुलिस ने मौका मुआयना किया. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि जल्द ही उठाईगिरी की घटना अंजाम देने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.