कोरबा: शनिवार की रात कोरबा के निहारिका क्षेत्र के पॉश इलाके एमपी नगर में डकैती की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. बदमाश रात 9 बजे के आसपास एक घर में घुसे और बुजुर्ग महिला और नाबालिग को बंधक बनाकर घर में रखे जेवर और पैसे लूट कर फरार हो गए. कोरबा पुलिस मामले की जांच और पूछताछ में जुट गई है. देर शाम हुई ये घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
ये है पूरा मामला: शहर के एमपी नगर कॉलोनी में रहने वाला राजकुमार निर्मलकर अपने परिवार के साथ ग्राम नरियारा, अकलतरा दशगात्र में शामिल होने गया हुआ है. उस दौरान राजकुमार की बुजुर्ग मां और नाबालिग बेटी घर में थे. इसी दौरान चार लोग घर में घुसे और उन्हें बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया. बुजुर्ग महिला ने सिविल लाइन थाने में बीती रात हुई घटना के बारे में बताया.
4 लोग अचानक घर में घुस गए. हम दोनों को रस्सी से बांधकर मुंह पर टेप लगा दिया. इसके बाद घर में रखे जेवर और पैसे लूट कर ले गए. सभी बाइक में आए हुए थे.- राजकुमार की मां और पीड़ित महिला
नाकेबंदी कर डकैतों की तलाश जारी: घटना के बाद पीड़ित बुजुर्ग ने फोन पर अपने बेटे को जानकारी दी. आसपास के लोगों को बताया और सिविल लाइन थाने पहुंची. रात 9 बजे के करीब हुई डकैती की सूचना पर कोरबा पुलिस एक्टिव हो गई है. डकैती की शिकार बुजुर्ग महिला से पुलिस पूछताछ कर रही है.अब तक मिली सूचना के अनुसार डकैतों को पकड़ने के लिए पुलिस ने शहर में नाकेबंदी कर दी है. महिला के बयान के आधार पर जांच की जा रही है. जानकारी मिली है कि डकैतों के पास चाकू और अन्य हथियार भी मौजूद थे. जिसके दम पर डकैतों ने घटना को अंजाम दिया है. डकैती की पूरी कहानी और रकम के बारे में पूरी जानकारी पुलिस को नहीं मिल सकी है.